राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तालिबान को आंकवादी संगठन की लिस्ट से हटाने के रूस ने दिए संकेत. (FILE PHOTO)
मॉस्को. रूस (Russia) में वायरस संक्रमण और मौत के बढ़ते मामलों (Covid Cases Soar In Russia) के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin ) ने कर्मियों के लिए एक हफ्ते की छुट्टी ( Week-Long Paid Holiday) देने का आदेश दिया है. इस छुट्टी के दौरान उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी. यह छुट्टियां 30 अक्टूबर से शुरू होगी. सरकार ने लोगों से इन छुट्टियों के दौरान खुद को वैक्सीन लगवाने की अपील भी की है.
अधिकारियों के साथ बैठक में पुतिन ने कहा कि उन्होंने पूरे देश में 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच पैड हॉलीडे की घोषणा करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.
इसी बीच, रूस में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 1,028 मरीजों की मौतें हो चुकी है. देश में अब तक संक्रमण से कुल 2,26,353 मरीजों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा अब तक यूरोप में सबसे ज्यादा है. उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने 30 अक्टूबर से शुरू कर एक सप्ताह का अवकाश घोषित करने का सुझाव दिया था, जिसे पुतिन ने हरी झंडी दे दी है.
.
Tags: Covid19 Pandemic, COVID19 vaccine, Russia, Russia covid-19 vaccine Sputnik V, Russia sputnik v vaccine, Vladimir Putin, World news, World news in hindi