ल्वीव(यूक्रेन. रूस और यूक्रेन युद्ध को 68 दिन हो गए हैं लेकिन अब भी युद्ध खत्म होने के कोई आसार नहीं दिख रहे. इस बीच एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार शाम को रूस ने यूक्रेन के ओडेसा बंदरगाह पर बड़ा मिसाइल हमला किया है. खबर के मुताबिक यूक्रेन में ओडेसा के काला सागर बंदरगाह पर सोमवार शाम एक रूसी मिसाइल हमला हुआ. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. दक्षिण-पश्चिमी यूक्रेन में ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम मार्चेंको ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर लिखा कि इस मिसाइल हमले में कई लोगों की मौतें हुई हैं और कई अन्य घायल हुए हैं. हालांकि, उन्होंने हताहतों की संख्या नहीं बतायी. उन्होंने कहा कि मिसाइल एक आधारभूत ढांचे से टकराई. उन्होंने, हालांकि यह नहीं बताया कि उक्त ढांचा वास्तव में क्या था.
कई बिल्डिंग तबाह
यूक्रेन के नेशनल सिक्योरिटी एंड डिफेंस काउंसलि ने भी इस हमले की पुष्टि की है. कीव इंडिपडेंट के मुताबिक हमले में मारे गए लोगों के बारे में अभी निश्चित जानकारी नहीं हैं कि कितने लोग मारे गए है लेकिन आशंका है इस हमले में कई नागरिकों के मारे जाने की आशंका है. इसके अलावा इस हमले कई बिल्डिंग तबाह हो चुके हैं. इससे एक दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि मारियुपोल में रूसी हमले के बाद सौ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. रूस ने मारियुपोल शहर को एक तरह से बर्बाद कर दिया. मारियुपोल में एक तरह से रूस का अघोषित कब्जा हो गया है.
एक दिन पहले ओडिसा को लेकर रूस ने एक चिढ़ाने वाला ट्वीट किया था जिसमें उसने लिका था, 8 साल पहले 42 रूसी समर्थकों का नरसंहार किया गया था. यानी ओडिसा में रूसी समर्थक यूक्रेन के अलगाववादी हैं. उन लोगों को सजा दी गई थी. अब ओडिसा के अधिकांश हिस्सों पर रूस का कब्जा हो चुका है और रूसी समर्थक अलगाववादी खुशी मना रहे हैं और उस घटना को यादकर इसे बदले के तौर पर देख रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
सोनाली बेंद्रे का बॉडी शेमिंग पर शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'कहा जाता था- बहुत पतली हो, इसलिए...'
Laal Singh Chaddha: आमिर खान ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि, साथ दिखे नागा चैतन्य
लेफ्ट में तेजस्वी तो राइट चले तेज प्रताप, बीच में हाथ जोड़े नीतीश कुमार, देखें बिहार की नई सियासत की तस्वीरें