रूस विमान हादसाः अंतिम वक्त में नहीं लगाए गए थे ब्रैक

रूस की सरकारी मीडिया ने कहा है कि देश की सिविल एविएशन अथॉरिटी की एक रिपोर्ट से इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि विमान के क्रू ने लैंडिंग के समय विमान के एयर ब्रेक्स नहीं लगाए थे
रूस की सरकारी मीडिया ने कहा है कि देश की सिविल एविएशन अथॉरिटी की एक रिपोर्ट से इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि विमान के क्रू ने लैंडिंग के समय विमान के एयर ब्रेक्स नहीं लगाए थे
- News18Hindi
- Last Updated: May 19, 2019, 8:01 PM IST
रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे पर हुए विमान हादसा मामले में एक नया खुलासा सामने आ रहा है. रूस की सरकारी मीडिया ने कहा है कि देश की सिविल एविएशन अथॉरिटी की एक रिपोर्ट से इस बात का अंदेशा लगाया जा सकता है कि विमान के क्रू ने लैंडिंग के समय विमान के एयर ब्रेक्स नहीं लगाए थे.
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 5 मई को हुए इस विमान क्रैश में ह्यूमन एरर बड़ा फैक्टर हो सकता है. इस हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान की लैंडिंग खराब हुई थी और विमान के निचले हिस्से में आग लग गई थी. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पायलट ने कई बार विमान की पिच भी बदली थी.
गौरतलब है कि रूस की राजधानी मॉस्को में शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लेंडिंग कर रहे एक रूसी विमान में आग लग गई थी. इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जब कि 37 लोगों की ही जान बच सकी. चालक दल के पांच सदस्य भी सवार थे. ये विमान सुखोई सुपरजेट-100 (Aeroflot SSJ100) था और शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे से 5 मई को शाम 6.02 बजे मुर्मास्क के लिए रवाना हुआ था. हादसे के वक्त विमान में करीब 78 यात्री सवार थे. रूस की सरकारी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट ने कहा था कि विमान को तकनीकी वजहों से एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें:शत्रुघ्न सिन्हा के लिए सोनाक्षी ने मांगे वोट तो मिला ये जवाब
म्यूचुअल फंड्स के इन सवालों के जवाब जानकर घाटे रहेंगे सेफ!
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि 5 मई को हुए इस विमान क्रैश में ह्यूमन एरर बड़ा फैक्टर हो सकता है. इस हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान की लैंडिंग खराब हुई थी और विमान के निचले हिस्से में आग लग गई थी. साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पायलट ने कई बार विमान की पिच भी बदली थी.
गौरतलब है कि रूस की राजधानी मॉस्को में शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लेंडिंग कर रहे एक रूसी विमान में आग लग गई थी. इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जब कि 37 लोगों की ही जान बच सकी. चालक दल के पांच सदस्य भी सवार थे. ये विमान सुखोई सुपरजेट-100 (Aeroflot SSJ100) था और शेरेमेट्येवो हवाईअड्डे से 5 मई को शाम 6.02 बजे मुर्मास्क के लिए रवाना हुआ था. हादसे के वक्त विमान में करीब 78 यात्री सवार थे. रूस की सरकारी विमानन कंपनी एयरोफ्लोट ने कहा था कि विमान को तकनीकी वजहों से एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा.
ये भी पढ़ें:शत्रुघ्न सिन्हा के लिए सोनाक्षी ने मांगे वोट तो मिला ये जवाब
म्यूचुअल फंड्स के इन सवालों के जवाब जानकर घाटे रहेंगे सेफ!
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स