क्रेमलिन ने देश में लॉकडाउन लागू किए जाने की संभावना से इनकार किया.
मॉस्को. रूस में शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के और इससे मौत के मामलों में तेज वृद्धि देखी गई. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 32,196 नए मामले सामने आए और 999 लोगों की मौत हुई. देश में बीते कुछ दिन से मृत्यु के दैनिक मामलों में नए रिकॉर्ड बनते देखे जा रहे हैं. रोजाना लगभग 1,000 रोगियों की मौत हो रही है.
रूस में टीकाकरण की दर धीमी है. आधिकारी पाबंदियां कड़ी करने से कतरा रहे हैं, क्योंकि इससे पहले से ही खराब दौर से गुजर रही अर्थव्यवस्था पर और बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि रूस की 29% आबादी यानी 4 करोड़ 30 लाख लोगों का टीककारण पूरा हो चुका है. देश की कुल आबादी 14 करोड़ 50 लाख के आसपास है.
रूस के कोरोना वायरस कार्यबल के अनुसार, देश में अब तक संक्रमण के 79 लाख मामले सामने आ चुके हैं. महामारी से 2,21,313 रोगियों की मौत हो चुकी है. कोविड-19 के मामले में रूस अमेरिका, ब्राजील, भारत और मेक्सिको के बाद पांचवे स्थान पर है.
.
Tags: Corona Case, Russia covid-19 vaccine Sputnik V
Photos: इंदौर में...इस दुकान की आलू कचोरी के दीवाने हैं लोग, 100 साल से स्वाद बरकरार, देखें तस्वीरें
विराट कोहली और स्मिथ में लगी रेस, क्या WTC Final में टूटेगा पोंटिंग और गावस्कर का रिकॉर्ड? बस करना होगा यह काम
एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल