यूक्रेन ने अपने आधिकारिक हैंडल से यह तस्वीर शेयर की है.
दक्षिण यूक्रेन क्षेत्र की ओर से बताया गया है कि अब तक उसके क्षेत्र में 13 नागरिक और 9 सैनिक मारे गए हैं. वहीं रूसी सेना ने पहले दिन के आक्रमण को सफल करार दिया है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक सलाहकार ने गुरुवार को बताया कि रूसी सैनिकों के साथ भयंकर युद्ध के बाद यूक्रेन ने चेर्नोबिल परमाणु स्थल से नियंत्रण खो दिया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने अपने अधिकारी और राजनयिक दलों के सामयिक हितों के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखने पर सहमति जाहिर की.
Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आखिरकार यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. हालांकि, पुतिन से सिर्फ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन बता रहे हैं. यूक्रेन पर कब्जा करने का उनका कोई इरादा नहीं है. रूस की तरफ से यूक्रेन के कई शहरों में धमाके किए हैं. क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं. रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि यूक्रेनी सेना हथियार डाले और वापस जाए. यूक्रेन की सेना ने रूस को डराया है और यह सब कुछ नियो नाजी लोगों के इशारे पर हो रहा है. पुतिन ने ये ऐलान UNSC की बैठक की बीच किया है. यह बैठक रूस-यूक्रेन तनाव पर ही चल रही है, अब रूस पर कड़ी कार्रवाई का फैसला लिया जा सकता है.
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव की खबरों और हर अपडेट के लिए इस पेज को फॉलो करें…