यूक्रेन पर रूस का ये हमला तब सामने आया है, जब जर्मनी ने कीव को युद्धक टैंक देने का फैसला किया है.
कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) भीषण हो चुका है. कई देशों की कोशिशों के बावजूद युद्ध को रोका नहीं जा सका है. रूस ने अब यूक्रेन पर मिसाइल हमले (Missile Attack) तेज कर दिए हैं. गुरुवार को यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमले (Missile Attack On Ukraine) में लगभग 11 लोगों की मौत हो गई है. ANI की रिपोर्टे के मुताबिक सीएनएन ने बताया कि इस हमले में 11 लोग घायल भी हो गए. जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
सेना के प्रवक्ता ऑलेक्जेंडर खोरुन्झी ने एक बयान में कहा कि कीव (Kyiv) के आवासीय क्षेत्र में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. बताया गया कि हमले के बाद लगभग 100 बचावकर्मी (Rescuers) बचाव प्रक्रिया में शामिल हैं. रूस के मिसाइल हमले की अमेरिका (America) ने निंदा की है. अमेरिकी विदेश विभाग ने गुरुवार को एक नियमित ब्रीफिंग में यूक्रेन पर हमले की निंदा की और उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति जताई जो घायल हैं.
हमले में 35 इमारतें क्षतिग्रस्त
अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि “जैसा कि आप सभी ने देखा कि रूस ने यूक्रेन में और अधिक मिसाइलें दागीं है. अमेरिका की ओर से मैं उन सभी लोगों के प्रति सहानुभूति और हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं.”
READ: नाइजीरिया में बम विस्फोट में 50 से ज्यादा की मौत, कई लोग घायल, भारी तनाव
यह हमला अमेरिका और जर्मनी द्वारा यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के बीच यूक्रेन को युद्धक टैंक उपलब्ध कराने पर सहमत होने के बाद हुआ. रूस के मिसाइल हमलों में 35 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और दो जगहों पर आग लग गई. मिसाइल हमले में पूरे यूक्रेन के 11 क्षेत्रों को नुकसान पहुंचा है. बताया गया कि सबसे ज्यादा नुकसान कीव क्षेत्र में हुआ है.
मिसाइल हमले में हुई थी 30 लोगों की मौत
पिछले हफ्ते, रूसी मिसाइलों की चपेट में आने के बाद निप्रो शहर में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में लगभग 30 लोग मारे गए थे. क्षेत्रीय गवर्नर की सलाहकार नतालिया बाबाचेंको ने बताया कि अब तक 30 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और 30 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 12 की हालत गंभीर है. उसने आगे अनुमान लगाया कि 30 से 40 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Kyiv News, Russia News, Russia ukraine war, Ukraine News, World news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण