होम /न्यूज /दुनिया /Russia Ukraine War- मानों जैसे हम ‘जॉम्बी’ से लड़ रहे हों! यूक्रेनी सैनिक का पुतिन की खूंखार आर्मी के बारे में सनसनीखेज खुलासा

Russia Ukraine War- मानों जैसे हम ‘जॉम्बी’ से लड़ रहे हों! यूक्रेनी सैनिक का पुतिन की खूंखार आर्मी के बारे में सनसनीखेज खुलासा

यूक्रेनी सैनिक ने पुतिन के जॉम्बी आर्मी के बारे में  खुलसा. (न्यूज़ 18/सांकेतिक फोटो)

यूक्रेनी सैनिक ने पुतिन के जॉम्बी आर्मी के बारे में खुलसा. (न्यूज़ 18/सांकेतिक फोटो)

Russia Ukraine War: मीडिया से बात करते हुए यूक्रेनी सैनिक ने खुलासा किया है कि रूस ने बखमुत शहर में खूंखार आर्मी को उतर ...अधिक पढ़ें

Russia Ukraine War: यूक्रेन पिछले एक साल से रूस के साथ युद्ध के चपेट में है. इतने लंबे समय से जारी युद्ध की भारी कीमत दोनों देशों को चुकानी पड़ रही है. वहीं, इस युद्ध से यूक्रेन के कई शहर तबाही के कगार पर पहुंच चुके हैं. बखमुत शहर जो कभी पर्यटकों से गुलजार रहता था आज वीरान पड़ा हुआ है. लेकिन, इस खूबसूरत शहर को बचाने के लिए यूक्रेनी सैनिक जान की बाजी लगाकर, युद्ध क्षेत्र में डटे हुए हैं. लेकिन रूसी सैनिक उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है. ये सैनिक कोई और नहीं बल्कि ‘वैगनर ग्रुप’ की प्राइवेट आर्मी है, जिनमें रेपिस्ट और हत्यारे शामिल हैं. 

यूक्रेनी सेना के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, उनके सैनिक 10-10 घंटे लगातार लड़ रहे हैं. वहीं रूस की सेना मानों खत्म होने की नाम ही नहीं ले रही हो. रूस के सैनिक लहरों की तरह आते जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सैनिकों की लगातार फायरिंग से एके-47 राइफलें इतनी गर्म हो गईं कि उन्हें बदलते रहना पड़ रहा है. यूक्रेन के सैनिक के अनुसार, यूक्रेन की तरफ लगभग 20 सैनिक और रूस तरफ से 200 सैनिक लड़ रहे हैं. रूसी सैनिकों संख्या इतनी ज्यादा है कि यूक्रेनी सैनिक को लगातार लड़ना पड़ रहा है.  

ये भी पढ़ें- Ayodhya: राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

हाल में मीडिया में छपे अखबार के अनुसार, रूस ने  ‘वैगनर ग्रुप’ की प्राइवेट आर्मी को युद्ध में उतारा है. इस प्राइवेट आर्मी में खूंखार कैदी जिसमें हत्यारे, रेपिस्ट शामिल हैं. यूक्रेन के सैनिक एंड्री ने बताया कि रूस के इस प्राइवेट आर्मी का मुकाबला करने के लिए उन्होंने ‘जॉम्बी आर्मी’ को युद्ध में उतारा है. उनकी ये ‘जॉम्बी आर्मी’ जॉम्बी फिल्मों के तर्ज पर काम करती है, कितने भी सैनिकों को मारते जाओ ये खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. हम एक ग्रुप को खत्म करते तभी दूसरा ग्रुप आ जाता.

Tags: Russia ukraine war, Ukraine News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें