फोटो साभारः रॉयटर्स
नई दिल्ली. रूस के आपातकालीन मंत्री जिनिचेव की मौत की खबर है. रूसी मीडिया रिपोट्स के मुताबिक जिनिचेव सैन्य अभ्यास के दौरान शूटिंग कर रहे कैमरामैन को पानी में गिरने से बचाने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसला और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में कैमरामैन की भी मौत हो गई है.
सरकारी प्रसारणकर्ता आरटी न्यूज की चीफ एडिटर मार्गरीटा सिमोनयान ने बताया कि जिनिचेव ने एक कैमरामैन को बचाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी, जो पैर फिसलने के कारण पानी में गिर गया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘वहां बहुत सारे लोग थे, लेकिन किसी के पास यह पता लगाने का भी समय नहीं था कि तब आखिर हुआ क्या, जब जिनिचेव उस आदमी के गिरने के बाद खुद भी पानी में कूद गए और एक पत्थर से टकरा गए.’
रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिकजिनिचेव साल 2018 से आपात मामलों से जुड़े मंत्रालय का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक के आखिर से केजीबी अफसर के तौर पर की थी. वह सोवियत संघ (Soviet Union) के विघटन से पहले संघीय सुरक्षा एजेंसी (एफएसबी) में सेवाएं दे चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia