हॉकी मैच के दौरान मुंह के बल गिर पड़े रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, Video वायरल

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के सोची स्थित ब्लैक सी रिसॉर्ट में बोलशोई आईस एरिना में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जानी-मानी हस्तियों के साथ आईस हॉकी मैच खेला.
- News18Hindi
- Last Updated: May 13, 2019, 7:35 PM IST
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खेलों से खासा लगाव है, ये बात तो सभी जानते हैं. खेल के ऐसे ही एक आयोजन के दौरान पुतिन ने देश की जानी मानी हस्तियों के साथ हॉकी सद्भावना मैच खेला. हालांकि इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कल्पना पुतिन ने भी नहीं की थी. मैच के दौरान दर्शकों का अभिवादन करते समय पुतिन मुंह के बल पर गिर पड़े. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत उठाने का प्रयास किया लेकिन पुतिन खुद ही उठ गए. पुतिन के इस तरह गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस हॉकी मैच का आयोजन इसलिए किया गया था ताकि राष्ट्रपति पुतिन और लोगों को करीब लाया जा सके.
बताया जाता है कि रूस के सोची स्थित ब्लैक सी रिसॉर्ट में बोलशोई आईस एरिना में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके सहयोगियों ने रूस की जानी-मानी शख्सियतों के साथ आईस हॉकी मैच खेला था. मैच में पुतिन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नौ गोले किए थे.
इसे भी पढ़ें :- जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं पुतिन, सिक्योरिटी में लगती है 50 हजार सैनिकों की ड्यूटी
खेल खत्म होने के बाद पुतिन वहां मौजूद लोगों का अभिनंदन कर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर वहां मौजूद मैट पर पड़ गया, जिसके कारण वह गिर पड़े. पुतिन के गिरते ही वहां मौजूद अन्य लोग उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उससे पहले ही पुतिन खुद ही उठ गए.
इसे भी पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फिर करने वाले हैं शादी!
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
बताया जाता है कि रूस के सोची स्थित ब्लैक सी रिसॉर्ट में बोलशोई आईस एरिना में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके सहयोगियों ने रूस की जानी-मानी शख्सियतों के साथ आईस हॉकी मैच खेला था. मैच में पुतिन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नौ गोले किए थे.
#Putin's rise and fall. Cue the Benny Hill music... pic.twitter.com/4VAmpHvy7n
— Glasnost Gone (@GlasnostGone) May 11, 2019
इसे भी पढ़ें :- जूडो में ब्लैक बेल्ट हैं पुतिन, सिक्योरिटी में लगती है 50 हजार सैनिकों की ड्यूटी
खेल खत्म होने के बाद पुतिन वहां मौजूद लोगों का अभिनंदन कर रहे थे. इसी दौरान उनका पैर वहां मौजूद मैट पर पड़ गया, जिसके कारण वह गिर पड़े. पुतिन के गिरते ही वहां मौजूद अन्य लोग उन्हें उठाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उससे पहले ही पुतिन खुद ही उठ गए.
इसे भी पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन फिर करने वाले हैं शादी!
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स