कैदियों को खूंखार नरभक्षी बना रहा है रूसी प्राइवेट आर्मी का वैगनर ग्रुप. (फोटो- रायटर्स)
लंदन: यूक्रेन में भाड़े पर लड़ाई लड़ रहे कुख़्यात वैगनर ग्रुप (Wagner Group) के बॉस येवगेनी प्रिगोझिन के हवाले से खबर आ रही है. ब्रिटेन के मेल ऑनलाइन (MAILONLINE) के अनुसार वैगनर ग्रुप (Wagner Group) बंदियों को कड़ी ट्रेनिंग दे रहे हैं. उन्हें रिहा कर युद्ध क्षेत्र में तैनात करने से पहले उन्हें ‘आदमखोर’ बना रहे हैं. दक्षिणी रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में मोल्किनो गांव में येवगेनी प्रिगोझिन को अपने प्राइवेट आर्मी को प्रशिक्षित करते हुए देखा गया. उसके प्राइवेट सेना में 50,000 ऐसे लोग हैं जो बलात्कार से लेकर हत्या के आरोप में सजा भुगत रहे थे, लेकिन उन्हें सशर्त प्रशिक्षित किया जा रहा है, अगर वे युद्ध के छह महीने तक जीवित बचते हैं तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा और समाज में रहने के लिए स्वतंत्र किया जाएगा चाहे कितना भी जघन्य अपराध क्यों न किया हो.
एक वीडियो में प्रिगोझिन ने कहा, ‘उनके लड़ाकों का ये बेसिक ट्रेनिंग है, बाद में उन्हें वास्तविक नरभक्षी बनाया जाता है जिसका जरुरत युद्ध क्षेत्र में पड़ता है.’ प्रिगोझिन पूर्व में खुद एक अपराधी रह चुका है, वह एक महिला के साथ उत्पीड़न और लूट के मामले में जेल जा चुका है. लेकिन सोशल मीडिया प्रोपगंडा और पुतिन के सह में वह रूस का एक बड़ा बिलेनियर बन गया था. उसने अपने दुश्मनों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों की निंदा की है. कुछ दिन छपी एक खबर के अनुसार प्रिगोझिन अपने सेना में कम से कम एक हत्यारे की भर्ती कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की मस्जिद में आतंकी हमले पर भारत ने दिया रिएक्शन, जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा
रूस की मानवाधिकार समूह के ओल्गा रोमनोवा, फ़िलहाल अभी जेल में बंद हैं, ने मोज़ेम ओब्यासनिट मीडिया आउटलेट को बताया, ‘हमें मालूम चला है कि वे अब बलात्कारियों की भी अपने प्राइवेट आर्मी में भर्ती कर रहे हैं. सेराटोव क्षेत्र के एक जेल एक ऐसे सनकी को चुना है जिसके पोर्टफोलियो में ‘आदमखोर/नरभक्षी’ लिखा हुआ है.’
ऐसा माना जा रहा है कि प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति को भी नाराज कर दिया है, जब उसने उनके बातों को मानने से इंकार कर दिया और उसने अपनी सेना को रूसी सेना से ज्यादा काबिल बताया. यहां तक कि उसने मॉस्को के जनरलों को ‘जोकरों का एक समूह’ (a bunch of clowns) कहकर रूसी राष्ट्रपति के निर्देश को खारिज करने का जोखिम भी ले लिया. प्रिगोझिन की रोज की हरकतों को देखते हुए उसे क्रेमलिन के प्रमुख के लिए खतरा माना जा रहा है. पिछले हफ्ते उसने अपने सेना की तारीफ करते हुए बोला, स्टालिनग्राड की युद्ध में उसकी सेना सोवियत सेना के मुकाबले ज्यादा प्रभावी रही थी. उसने रूसी कमांडर-इन-चीफ जनरल वालेरी गैरसिमोव का भी खुल कर मजाक उड़ाया था.
प्रिगोझिन ने महिला पत्रकारों पर हमला करते बोला, ‘महिला संवाददाताओं को वास्तविक युद्ध क्षेत्र में जाकर कहानी कवर करनी चाहिए.’ वहीं, उसने कहा कि कैदी युद्ध क्षेत्र में सेना की तुलना में अधिक प्रभाव से लड़ते हैं. असक्षम सैनिक प्रशिक्षण शिविरों में रोबोट की तरह घूमते हुए अपने सैन्य अनुभव को आगे बढ़ाते हैं. वहीं उसने सेना के जनरल की बात का मजाक उड़ाया जिन्होंने सैनिकों अनुशासन में रहने और दाढ़ियों को सेव करने की सलाह दी थी, उसने कहा कि कोई जोकर ही होगा जो युद्ध क्षेत्र में सैनकों को ऐसा आदेश दे रहा हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia News, Russia ukraine war, Ukraine News, Vladimir Putin
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!