बाली में एक-दूसरे से मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी.
बीजिंग. विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बृहस्पतिवार को बाली में मुलाकात होने के बीच चीन ने कहा कि सीमा पर स्थिति ‘स्थिर’ है और दोनों देशों के पास सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाये रखने की क्षमता और इच्छा है. जयशंकर ने इंडोनेशिया के बाली में वांग के साथ बातचीत की और इस दौरान ‘विशिष्ट लंबित मुद्दों’ पर खास जोर रहा.
जी20 देशों के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन से इतर बाली में दोनों विदेश मंत्रियों की मुलाकात एक घंटे चली. इस दौरान जयशंकर ने अपने चीनी समकक्ष को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सभी लंबित मुद्दों के शीघ्र समाधान की आवश्यकता से अवगत कराया और जोर दिया कि द्विपक्षीय संबंध परस्पर सम्मान, परस्पर संवेदनशीलता और परस्पर हितों पर आधारित होने चाहिए.
‘भारत-चीन सीमा में हालात स्थिर’
जयशंकर-वांग बैठक बारे में पूछे जाने पर, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि जानकारी उचित समय पर जारी की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘आप की तरह मैं भी बैठक पर करीबी नजर रख रहा हूं, हम उचित समय पर सूचना जारी करेंगे. कृपया प्रतीक्षा करें.’ उन्होंने कहा, ‘हमने जयशंकर की ब्रीफिंग की प्रासंगिक बातों पर गौर किया है… मैं आपसे कह सकता हूं कि भारत-चीन सीमा क्षेत्र में समग्र स्थिति स्थिर है.’
‘दोनों देशों में सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति की रक्षा करने की क्षमता’
प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन और भारत एक दूसरे के अहम पड़ोसी हैं. हमारे पास अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता की रक्षा करने की क्षमता और इच्छा है.’ उधर, नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर ने द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकाल तथा पूर्व की बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों के बीच बनी समझ का पूरी तरह से पालन करने के महत्व को भी दोहराया. वांग ने 24 और 25 मार्च को भारत का दौरा किया था और उसके बाद दोनों विदेश मंत्रियों की यह पहली मुलाकात थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Ladakh, S Jaishankar
सैंडल में फंसने लगा अनुष्का का गाउन, तो ड्रेस उठाए पीछे-पीछे चलते दिखे विराट, फैंस बोले-परफेक्ट पति
बस मैकेनिक का बेटा बना खूंखार गेंदबाज, एक-दो नहीं ले चुका है 5 हैट्रिक, अब संजू सैमसन को बनाएगा चैंपियन
आजकल ज्यादातर फोन में क्यों नहीं मिलता हेडफोन जैक? क्या सिर्फ ब्लूटूथ ईयरबड्स बेचकर पैसा कमाना है वजह?