चीन में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले. (फोटो रॉयटर्स)
बीजिंग: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. शंघाई में शनिवार को सख्त कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन के बाद रविवार को राज्य में 16 नए कोविड मामले दर्ज हुए हैं, जो पिछले दिन के मुकाबले अधिक हैं. जबकि 128 बिना लक्षण वाले मामले दर्ज हुए, जो पिछले दिन के 119 से अधिक हैं. बता दें कि चीन में लगी सख्त कोविड पॉलिसी के खिलाफ शनिवार रात को शंघाई सहित कई शहरों में लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. शंघाई में एक भीड़ ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और उसके नेता शी जिनपिंग से पद छोड़ने की भी मांग की.
स्थानीय सरकार के अधिकारियों ने कहा, “चीन की राजधानी बीजिंग ने रविवार को 840 नए कोविड मामलों को दर्ज किया. साथ ही 3,048 बिना लक्षण वाले मामलों को भी रिपोर्ट किया.” चीन में आए दिन दर्ज किए जा रहे रिकॉर्ड उच्च स्तर मामलों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. देश ने 26 नवंबर को 39,791 नए कोविड -19 संक्रमणों की सूचना दी, जिनमें से 3,709 लक्षण वाले थे और 36,082 बिना लक्षण के थे.
चीन में फिर कोरोना बेलगाम: एक दिन में रिकॉर्ड 31 हजार से ज्यादा केस, लगाना पड़ा लॉकडाउन
सख्त कोविड नियमों के खिलाफ सबसे पहले पश्चिमी चीन में झिंजियांग प्रांत की राजधानी उरुमकी में शुक्रवार को लोगों का गुस्सा भड़का था. इसके बाद सड़क पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया. वहां एक दिन पहले एक अपार्टमेंट में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए थे. कई चीनी लोगों का कहना है कि कोविड प्रतिबंधों के कारण लोगों को अपने घरों से भागने में कठिनाई हुई थी. जिसके कारण उनकी मौत हो गई. इसके बाद पूरे देश में कई शहरों में सख्त कोविड नियमों के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus in China, Covid 19 Alert