सिंगापुर. सिंगापुर (Singapore) में एक भारतीय कपल (Indian couple) को महिलाओं की तस्करी (Trafficking) करने के आरोप में दोषी पाया गया है. यह दंपति बोट क्वे में दो एंटरटेनमेंट क्लब चलाते हैं. तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध तरीके से यहां लाने के मामले में शुक्रवार को दंपति को दोषी पाया गया. इन लोगों को 19 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी.
क्लब में डांसर का दिया था काम
'चैनल न्यूज एशिया' के मुताबिक भारतीय नागरिक प्रियंका भट्टाचार्य राजेश (29) और माल्कर सावलाराम अनंत (49) पर महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप भी लगा था. इनमें से एक महिला को देह व्यापार में धकेला गया. चैनल ने अदालती दस्तावेजों के हवाले से बताया कि इन महिलाओं को ‘कंगन’ और ‘किक’ क्लबों में डांसर के तौर पर नौकरी और 60,000 बांग्लादेशी टका (982 सिंगापुरी डॉलर) दिए जाने का वादा किया गया था.
इस तरह करते थे परेशान
अभियोजन पक्ष ने बताया कि महिलाओं को यहां बहुत ही बुरी स्थिति में रखा गया था. किसी भी महिला को ग्राहक से मिले पैसों को रखने नहीं दिया जाता था, ये लोग इन पैसों को छीन लेते थे. इसके अलावा इनमें से दो महिलाओं को उनकी सैलरी भी नहीं दी गई थी. चैनल ने बताया कि महिलाओं से उनके पासपोर्ट जमा करने को कहा गया था और उन्हें उनके काम करने के 'परमिट' भी नहीं दिए गए थे.
महिलाओं को बीमारी में भी काम करने को मजबूर किया जाता था. उनसे हफ्ते के सातों दिन काम कराया जाता था. इन महिलाओं पर पूरे समय निगरानी रखी जाती थी.
पुलिस को मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर 'मिनिस्ट्री ऑफ मैनपावर' के साथ संयुक्त अभियान के बाद दंपति के अपराधों का खुलासा हुआ. (भाषा इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें : रिसर्च: इकलौते बच्चों में इस बीमारी की आशंका सात गुना अधिकब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Human trafficking, Singapore
FIRST PUBLISHED : November 16, 2019, 09:27 IST