होम /न्यूज /दुनिया /OMG:अंत‍िम संस्‍कार के वक्‍त 'जिंदा' हो गया शख्‍स, देखकर भागने लगे लोग, जान‍िए कैसे हुआ यह 'चमत्‍कार'

OMG:अंत‍िम संस्‍कार के वक्‍त 'जिंदा' हो गया शख्‍स, देखकर भागने लगे लोग, जान‍िए कैसे हुआ यह 'चमत्‍कार'

ब्राजील में एक शख्‍स ने सिर्फ इसलिए मरने का नाटक रचा क्‍योंकि वह जानना चाहता था कि उसकी अंतिम यात्रा में कौन-कौन लोग आएंगे. (Photo-Twitter-@Polyana28390681)

ब्राजील में एक शख्‍स ने सिर्फ इसलिए मरने का नाटक रचा क्‍योंकि वह जानना चाहता था कि उसकी अंतिम यात्रा में कौन-कौन लोग आएंगे. (Photo-Twitter-@Polyana28390681)

Brazilian Man fakes his own FUNERAL: ब्राजील में एक शख्‍स ने सिर्फ इसलिए मरने का नाटक रचा क्‍योंकि वह जानना चाहता था कि ...अधिक पढ़ें

क्या आपने कभी सोचा है कि आपका अपना अंतिम संस्कार कैसा होगा, या कौन आ सकता है? दोस्‍त आएंगे या नहीं, रिश्तेदारों में से कौन-कौन आएगा. खैर, ब्राजील के एक व्यक्ति ने यही पता लगाने के लिए अपनी ही मौत का नाटक रच डाला. उसने अपने परिजनों और दोस्तों को परखने के लिए जिंदा रहते ही अपनी फर्जी शव यात्रा निकलवाई. पर‍िवार के लोगों को भी नहीं बताया. उसका ये कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मौत का झूठा नाटक करने वाले इस शख्स का नाम बाल्टाजार लेमोस है. 60 साल के लेमोस ब्राजील के कुर्तीबा के रहने वाले हैं. उन्‍होंने पहले तो सोशल मीडिया के जर‍िए अपनी मौत की खुद ही घोषणा कर डाली. इसके लिए पहले तो उन्‍होंने फेसबुक पर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की जिसमें वह काफी खुशमिजाज नजर आ रहे हैं.

अस्‍पताल से पोस्‍ट किया फोटो
एक दिन बाद उन्‍होंने जो तस्‍वीर डाली में दिख रहा कि वे गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्‍पताल में भर्ती हैं. दो दिन बाद उन्‍होंने फ‍िर एक तस्‍वीर पोस्‍ट की और लिखा की उनकी मौत हो गई है. इससे लेमोस का परिवार सदमे में चला गया. वे इस बात से अनजान थे कि वह बीमार है.

श्रद्धांजल‍ि सभा में गूंजने लगी आवाज
यहां तक क‍ि उनका भतीजा मेडिकल स्टाफ से उनके बारे में पूछने के लिए साओ पाउलो अस्पताल पहुंचा. लेकिन उन्हें तो कभी भर्ती ही नहीं किया गया था और वास्तव में उनकी मृत्यु भी नहीं हुई थी, इसलिए अस्‍पताल के कर्मचारियों के पास कोई जानकारी नहीं थी. उन्‍होंने मना कर दिया. उसके बाद पर‍िवार वालों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जैसे ही यह समारोह शुरू हुआ लेमोस की आवाज गूंजने लगी. यह सुनकर सब डर गए. वहां मौजूद लोग सदमे में थे और कई लोगों की आंखों से आंसू बहने लगे. मातम मनाने वालों ने सोचा कि लेमोस ने अपनी मौत से पहले टेप रिकॉर्ड किया था. इसके बाद दरवाजा खुला और अचानक लेमोस सबके सामने थे.

दुर्भाय से सिर्फ दो दोस्‍त पहुंचे
रिपोर्ट के मुताबिक, यह देखकर लेमोस काफी दुखी नजर आए कि उनके यहां अन्‍य समारोहों में जहां 500 लोग पहुंचते थे वहां उनके अंतिम संस्‍कार में महज दो लोग शामिल हुए. बता दें कि एक ब्रिटेन में रॉस गेलर नामक एक मशहूर जीवाश्म विज्ञानी ने भी इसी तरह की कोशिश की थी. वह भी जानना चाहते थे कि उनके 100 दोस्‍तों में से कौन उनके अंतिम संस्‍कार में पहुंचता है. दुर्भाग्य से वह भी निराश हुए क्‍योंकि ज्‍यादातर दोस्‍त नहीं पहुंच पाए.

Tags: Ajab Gajab news, Trending new, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें