गायक पर उड़ाए गए नोट और सोने-चांदी के सिक्के
बनासकांठा: पालनपुर में कीर्तिदान गढ़वी के डायरा ऐतिहासिक हो गया. शहर में जलाराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी के डायरा का आयोजन किया गया था. इस बार रुपये ही नहीं बल्कि सोने-चांदी के सिक्कों की भी ऐतिहासिक बौछार हुई, जिसने भी इस नजारे को देखा है वो इसे भूल नहीं सकता है. अब इस डायरा का वीडियो भी चर्चा का केंद्र बन गया है.
जलारामपा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बनासकांठा जिले के पालनपुर में तीन दिनों के लिए आयोजित किया गया था. जिसमें बुधवार की रात लॉक डायरे का आयोजन किया गया. इस लोक डायरा में कीर्तिदान गढ़वी, हास्य कलाकार जगदीश त्रिवेदी, लेखक बृजराजदान गढ़वी, लोक गायिका उर्वशी रादडिया और लेखक चतुरदान गढ़वी ने लोगो का मनोरंजन किया.
गुजरात में बड़े-बड़े डायरे में रुपये की बारिश सामान्य बात है लेकिन इस बार रुपये के साथ सोने और चांदी के सिक्कों की भी बारिश हो रही थी. चांदी-सोने की सिक्को की बारिश देखकर गायक कीर्तिदान ने भी कहा की ऐसा पहेली बार हो रहा है की डायरे में सोने-चांदी के सिक्के उड़ाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि जलाराम मानव सेवा ट्रस्ट व समस्त रघुवंशी परिवार की ओर से ये आयोजन किया गया था. जिसमें 10, 20, 50, 100 रुपये समेत नोटों की बारिश हुई. कहा जा रहा है कि डायरे में कुल एक करोड़ रूपये उड़ाए गये. साथ ही कीर्तिदान गढ़वी पर चांदी और सोने के सिक्कों की भी वर्षा की गई. गुजरात के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब डायरे में किसी ने इस तरह सोने चांदी के सिक्कों की बरसात कर दी हो.
.
Tags: Gujarat news, Most viral video
कभी हंसाता तो कभी डराता है ये एक्टर, गुलशन देवैया ने इन 7 मूवीज में निभाए हैं शानदार रोल, हो जाएंगे मुरीद
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक