कोरोना वायरस ने शरीर हो गया दुबला. (Pic- Instagram)
नई दिल्ली. देश-दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) जमकर कहर बरपा रहा है. अमेरिका (United States) में हालात काफी चिंताजनक हैं. वहां लोग बड़ी संख्या में कोविड 19 से संक्रमित हैं और अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं कैलिफोर्निया के माइक शूज. वह मार्च में काेविड 19 (Covid 19) से संक्रमित हो गए थे. तबसे अस्पताल में ही हैं. लेकिन इस दौरान उनका वजन करीब 23 किलोग्राम घट गया है.
सैन फ्रांसिस्को की रहने वाली एक नर्स ने माइक शूज की फोटो पिछले दिनों अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसमें से शूज की एक फोटो अस्पताल में भर्ती होने के एक महीने पहले की है. वहीं दूसरी कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में रहने के दौरान की है.
पहली वाली फोटो में शूज तंदुरुस्त दिख रहे हैं. उनके डोलों में उभार है. सीना चौड़ा है. पेट अंदर है और 6 पैक एब्स भी देखे जा सकते हैं. वहीं दूसरी फोटो में उनका शरीर बेहद दुर्बल लग रहा है. शूज का कहना है कि अस्पताल में फोटो खिंचाना और सोशल मीडिया पर उन्हें डालना मेरे लिए काफी परेशान करने वाला था. लेकिन मैं चाहता था कि दूसरे लोग भी यह जानें कि कोरोना वायरस आपको किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने से पहले शूज का वजन 86 किलोग्राम था. अब इस समय उनका वजन करीब 65 किलो हो गया है. मतलब करीब 23 किलोग्राम वजन घट गया है.
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
शूज हफ्ते में छह से सात बार जिम में कसरत करते थे. लेकिन मार्च में वह मियामी में एक पार्टी में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण हो गया. उससे पहले सोशल डिस्टेंसिंग का नियम नहीं आया था. वह 16 मार्च से अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें:- अगले 3 महीने तक लोन EMI पर छूट पाने के लिए क्या-क्या करना होगा? यहां जानें
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus, COVID 19, Viral news
Kiara-Sidharth Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में खर्च हुए 6 करोड़! किस बॉलीवुड जोड़ी ने की सबसे महंगी शादी?
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम