होम /न्यूज /दुनिया /जिसे बच्चों जैसे पाला उसे ही मारकर खा गया, दोस्तों में भी बंटवाया,‌ चिड़ियाघर के रक्षक की हैवानियत!

जिसे बच्चों जैसे पाला उसे ही मारकर खा गया, दोस्तों में भी बंटवाया,‌ चिड़ियाघर के रक्षक की हैवानियत!

मैक्सिको में एक चिड़ियाघर के अध‍िकारी ने कई जानवरों को खुद ही कटवा डाला. (तस्‍वीर-सांकेतिक, कैनवा)

मैक्सिको में एक चिड़ियाघर के अध‍िकारी ने कई जानवरों को खुद ही कटवा डाला. (तस्‍वीर-सांकेतिक, कैनवा)

मैक्सिको में एक चिड़ियाघर के अध‍िकारी ने कई जानवरों को खुद ही कटवा डाला. इतना ही नहीं, एक पार्टी में उसे दोस्‍तों को भी ...अधिक पढ़ें

जानवरों को पालना एक खास तरह का शौक होता है. तमाम लोग इसे सुख समृद्धि की वजह मानते हैं. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्‍हें इनकी चाल, इनकी शरारतें बेहद क्‍यूट लगती हैं. इस‍ीलिए आपने देखा होगा कि आजकल ज्‍यादातर घरों में पालतू कुत्‍ते या बिल्‍ली दिख जाएंगे. पर क्‍या हो अगर पालने वाला ही मारकर खा जाए. इतना ही नहीं, उसे दोस्‍तों में भी बंटवाए, पार्टी करे. आप हैरान हो रहे होंगे पर यह सच है.

मैक्सिको में एक शख्‍स जिसे चिड़ियाघर को संभालने की जिम्‍मेदारी दी गई थी, जो वहां रहने वाले जानवरों को बच्‍चों की तरह पालता था. वही भक्षक बन बैठा. एक बाड़े से चार पिग्मी बकरियों को लिया, उन्हें मार डाला. खुद भी खाया और क्रिसमस पार्टी में अपने दोस्‍तों को परोस दिया. आप यह जानकर और भी हैरान होंगे कि यह शख्‍स इन बकर‍ियों को रोजाना खुद जाकर खिलाता था.

पद से बर्खास्‍त किया गया
एक जानवर की मौत के बाद जोस रुबेन नवा को 12 जनवरी को स्थानीय चिड़ियाघर के निदेशक के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. बाद में पता चला कि उसने एक जेब्रा को मारकर उसकी हड्डियों से हथ‍ियार बनवाए. इतना नही नहीं, तमाम जानवरों को बिना किसी की जानकारी, बिना किसी कागजी कार्रवाई के अन्‍य लोगों को बेच दिया.

इंसान इन जानवरों को नहीं खा सकते 
पर्यावरण विभाग के वन्यजीव निदेशक फर्नांडो रुइज़ गुतिरेज़ ने कहा, इन चार जानवरों को चिड़ियाघर के परिसर में काटा और पकाया गया था, और साल के अंत में पार्टी में भोजन के रूप में परोसा गया. हैरान करने वाली बात यह भी थी जो जानवर उसने कटवाए उसे इंसान नहीं खा सकते. यह जानते हुए भी उसने इन जानवरों को कटवाया.

घटना ने ह‍िलाकर रख दिया
बता दें कि मेक्सिको में शेरों और बाघों जैसे विदेशी जानवरों को पालना एक फैशन सा बन गया है. मगर इस घटना ने सबको ह‍िलाकर रख दिया है क्‍योंकि वहां जानवरों को बहुत प्‍यार किया जाता है. दुनियाभर में चिड़ियाघर चलाने की जिम्‍मेदारी सिर्फ ऐसे लोगों को दी जाती है जिन्‍हें जानवरों से प्‍यार हो. बहुत बार ऐसा देखा गया है कि जानवरों की मौत होने पर वहां काम करने वाले कर्मचारी रो पडते हैं. पर यहां जो हुआ वह हैरान करने वाला है.

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral news, Weird news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें