होम /न्यूज /दुनिया /OMG : यहां रेलवे ट्रैक पर सजती थी मंडी, बीच बाजार से गुजरती थी ट्रेन... जानिए कहां है ये अनोखी जगह!

OMG : यहां रेलवे ट्रैक पर सजती थी मंडी, बीच बाजार से गुजरती थी ट्रेन... जानिए कहां है ये अनोखी जगह!


OMG : हनोई की ट्रेन स्ट्रीट के रेलवे ट्रैक 1902 में बिछाए गए थे.

OMG : हनोई की ट्रेन स्ट्रीट के रेलवे ट्रैक 1902 में बिछाए गए थे.

OMG, Ajab-Gajab News, Most Beautiful Train Routes, Train Street Vietnam : दुनिया में कई बेहद खूबसूरत और बेहद दुर्गम स्थ ...अधिक पढ़ें

OMG, Ajab-Gajab News, Most Beautiful Train Routes, Train Street Vietnam : दुनिया के अधिकांश देशों में ट्रेनें चलती हैं. इसमें से कई देशों के रेलवे रूट अजब-गजब वजहों से खासे प्रसिद्ध हैं. इसमें कई रूट बेहद खूबसूरत हैं तो कई काफी दुर्गम स्थानों से होकर गुजरते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेल मार्ग के बारे में बताने जा रहे हैं जो बीच बाजार से होकर गुजरती है. इस रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ कॉफी की दुकानें हैं.

 Train Street Hanoi, hanoi train street photos, top 10 tourist attractions, azab gazab news, trending news, Most Beautiful Train Routes, Best Train Routes in world, street train vietnam, viral news, ट्रेन स्ट्रीट हनोई, ट्रेन स्ट्रीट की तस्वीरें, दुनिया के खूबसूरत रेल मार्ग, सबसे बेहतरीन रेल मार्ग, अजब गजब न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज, वायरल न्यूज, टूरिस्ट डेस्टिनेशन

यह ट्रेन स्ट्रीट वियतनाम की राजधानी हनोई के दिल में मौजूद ओल्ड क्वॉर्टर की इमारतों से कुछ फीट की दूरी पर ही है. ट्रेन स्ट्रीट में रेलवे लाइन की दोनों तरफ अस्थायी कॉफी शॉप हैं. ट्रेन स्ट्रीट के नजारे को कैमरे में कैद करने के लिए यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते थे. फिलहाल सुरक्षा कारणों से इसी साल मध्य सितंबर से इस स्ट्रीट को बंद कर दिया गया है.
 Train Street Hanoi, hanoi train street photos, top 10 tourist attractions, azab gazab news, trending news, Most Beautiful Train Routes, Best Train Routes in world, street train vietnam, viral news, ट्रेन स्ट्रीट हनोई, ट्रेन स्ट्रीट की तस्वीरें, दुनिया के खूबसूरत रेल मार्ग, सबसे बेहतरीन रेल मार्ग, अजब गजब न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज, वायरल न्यूज, टूरिस्ट डेस्टिनेशन

यह रेलवे लाइन फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन के दौरान 1902 में में बिछाई गई थी. तब यह शहर की हलचल से दूर थी. जैसे-जैसे हनोई का विस्तार हुआ यह रेलवे लाइन शहर के बीच पहुंच गई. इसके दोनों तरफ घर और दुकानें सज गई. ट्रेन स्ट्रीट का ऑफिशियल नाम Ngo 224 Duan है. यह Le Duan और Kham Tien ट्रीट के बीच स्थित है.ट्रेन स्ट्रीट की लोकप्रियता में उछाल 1990 के दशक के अंत में आया. धीरे-धीरे यह स्ट्रीट राजधानी हनोई का मस्ट विजिट प्लेस बन गया . पर्यटकों के लिए घरों और दुकानों से कुछ इंच की दूरी से गुजरती ट्रेन को देखना, उसकी तस्वीरें उतारना अनोखा अनुभव है.
 Train Street Hanoi, hanoi train street photos, top 10 tourist attractions, azab gazab news, trending news, Most Beautiful Train Routes, Best Train Routes in world, street train vietnam, viral news, ट्रेन स्ट्रीट हनोई, ट्रेन स्ट्रीट की तस्वीरें, दुनिया के खूबसूरत रेल मार्ग, सबसे बेहतरीन रेल मार्ग, अजब गजब न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज, वायरल न्यूज, टूरिस्ट डेस्टिनेशन

यह रेलवे लाइन फ्रांसीसी औपनिवेशिक शासन के दौरान 1902 में में बिछाई गई थी. तब यह शहर की हलचल से दूर थी. जैसे-जैसे हनोई का विस्तार हुआ यह रेलवे लाइन शहर के बीच पहुंच गई. इसके दोनों तरफ घर और दुकानें सज गई. ट्रेन स्ट्रीट का ऑफिशियल नाम Ngo 224 Duan है. यह Le Duan और Kham Tien ट्रीट के बीच स्थित है.
 Train Street Hanoi, hanoi train street photos, top 10 tourist attractions, azab gazab news, trending news, Most Beautiful Train Routes, Best Train Routes in world, street train vietnam, viral news, ट्रेन स्ट्रीट हनोई, ट्रेन स्ट्रीट की तस्वीरें, दुनिया के खूबसूरत रेल मार्ग, सबसे बेहतरीन रेल मार्ग, अजब गजब न्यूज, ट्रेंडिंग न्यूज, वायरल न्यूज, टूरिस्ट डेस्टिनेशन

सीएनएन ने हनोई की ट्रेन स्ट्रीट को जापान के एदो-टोक्यो संग्रहालय और सिंगापुर के जुरोंग बर्ड पार्क के साथ टॉप-10 वर्ल्ड टूरिस्ट अट्रैक्शन 2023 लिस्ट में शामिल किया जिसे अब आप देख नहीं सकते. वियतनाम सरकार ने ट्रेन स्ट्रीट की दुकानों के लाइसेंस रद्द करने के साथ पटरियों पर बैरियर लगा दिए हैं.

Tags: Ajab ajab news, Trending news, Viral news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें