तालिबानी लड़ाके सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को डरा रहे हैं. अब तक कई लड़कियों को अगवा करके दूसरे मुल्कों में बेचा जा चुका है. (AP)
काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद उसकी क्रूरता की खबरें भी हर रोज सामने आ रही हैं. भले ही तालिबान खुदको सुधरा हुआ दिखा रहा ह, मगर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और फोटोज तालिबान (Taliban) का असली चेहरा दुनिया के सामने रख रहे हैं. तालिबान ने जींस (Jeans) पहनने पर रोक लगा दी है और लड़कियों को नेल पॉलिश (Nail Polish) के इस्तेमाल से दूर रहने की हिदायत दी है. आतंकियों ने स्पष्ट किया है कि उनकी बात नहीं मानने वालों को इसकी सजा भुगतनी पड़ेगी. हाल ही में जींस पहनने के लिए कुछ युवाओं की बेहरमी से पिटाई की गई थी.
‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, एक अफगानी बच्चे ने तालिबानी क्रूरता उजागर करते हुए बताया कि उसे और उसके दोस्तों को जींस (Jeans) पहनने के लिए कड़ी सजा दी गई. लड़के ने बताया कि वो काबुल में अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तालिबानी लड़ाकों ने उन्हें रोक लिया. आतंकियों ने जींस को इस्लाम का अनादर बताते हुए पहले उनकी पिटाई की, फिर बंदूक दिखाकर उन्हें दोबारा गलती न दोहराने की धमकी दे डाली.
अशरफ गनी के भाई हशमत बोले- तालिबान को कंट्रोल करने के लिए पाकिस्तान के पास नहीं है पैसे
लड़कियों ने लगाई नेल पॉलिश तो काट लेंगे उंगली
इसके साथ ही तालिबान ने लड़कियों और महिलाओं को हिदायत दी है कि वो नेल पॉलिश न लगाए. कंधार में तालिबान ने महिलाओं और लड़कियों के लिए फतवा जारी किया है. इस फतवे में कहा गया है कि नेल पॉलिश लगाना प्रतिबंधित है. यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है, तो उसकी उंगलियां काट दी जाएंगी. इतना ही नहीं, महिलाओं के हील वाले सैंडल पहनने पर भी पाबंदी लगाई गई है, ताकि उनके कदमों की आहट कोई अजनबी न सुन पाए.
तालिबान अब कश्मीर जीतकर पाकिस्तान को देंगे, इमरान खान की पार्टी की नेता का दावा
महिलाओं को रोककर दी जा रही धमकी
तालिबानी लड़ाके सड़कों पर घूम-घूमकर लोगों को डरा रहे हैं. अब तक कई लड़कियों को अगवा करके दूसरे मुल्कों में बेचा जा चुका है. जबकि कुछ की जबरन आतंकियों से शादी रचा दी गई है. अपने पहले शासन में भी तालिबानी आतंकियों ने इसी तरह महिलाओं पर जुल्म किया था. यही वजह है कि ज्यादातर महिलाएं अफगानिस्तान छोड़कर भागना चाहती हैं. काबुल हवाईअड्डे पर अब भी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद हैं. उन्हें उम्मीद है कि कोई न कोई उनकी मदद जरूर करेगा.
.
Tags: Afghanistan Crisis, Afghanistan Taliban conflict, Ripped Jeans