सोशल वायरल. जंगल का राजा शेर शिकार करने की जबरदस्त कला में माहिर होता है. वह निडर होकर अपने शिकार पर हमला करता है तो चंद सेकंड में उसका काम तमाम कर खा जाता है. शायद ही अपने कभी किसी शेर के किसी दूसरे जानवर से डरने की बात सुनी हो. क्योंकि 'जंगल का राजा' होने की उपाधि उसे उसके इन्हीं गुणों की वजह से मिली है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जंगल के राजा शेर (Lion) को भी डर लगता है. यही नहीं वह अन्य जानवरों की तरह ही डरकर भागने लगता है. ऐसा ही एक वीडियो (Video) हमें सोशल मीडिया में मिला. जिसमें एक शेर को अपने शिकार को खाते देखा जा सकता है. लेकिन तभी एक छोटा सा जानवर उसके पीछे आ जाता है जिससे शेर की हालत खराब हो जाती है उसके बाद क्या होता है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण अंगूसामी ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, बहादुर या बेवकूफ? यह हमेशा एक शीर्ष लाइन होती है. इस वीडियो को प्रवीण अंगूसामी ने कुछ देर पहले ही शेयर किया था. जिसे अब तक कुल तीन व्यूज ही मिले हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मैदान में एक शेर ने किसी जानवर का शिकार कर लिया है और वह अपने शिकार को जमीन पर डालकर खाने में व्यस्त है. सिर्फ चार सेकंड के इस वीडियो में आप शेर की हकीकत जान सकते हैं कि आखिर शेर भी एक जीव है और भले ही वह जंगल पर राज करता है लेकिन उसे भी अन्य जीवों की तरह ही डर लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब शेर अपने शिकार को खाने में व्यस्त है तभी एक छोटा सा जानवर उसके पास आ जाता है.
ये भी पढ़ें: भैंस पर हमला करने की कोशिश कर रहे थे शेर, Video में देखें फिर क्या हुआ
देखने में वह नेवला जैसा लग रहा है. नेवला जैसा दिखने वाला जानवर जैसे ही शेर की पूंछ के पास पहुंचता है तो शेर डर जाता है और उछल पड़ता है पीछे की ओर मुड़कर भागने की कोशिश करता है. शेर को देखकर नेवला जैसा दिखने वाला जानवर भाग जाता है. जब शेर को पता चलता है कि वह तो छोटा सा जानवर है तब उसकी जान में जान आती है और वह वापस आ जाता है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hindi news, Lion video, Most viral video, Social media, Social Viral, Twitter
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 11:41 IST