बाघ ने अपने ही ट्रेनर पर अचानक से हमला कर दिया. (@LaSamy65280885 के ट्विटर अकाउंट से साभार)
नई दिल्ली. भारत में सर्कस भले ही बीते दिनों की बात हो गई है, लेकिन अभी भी कई देशों में इसका काफी क्रेज है. जब भी सर्कस लगता है तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं. कुछ वर्षों पहले भारत में भी सर्कस काफी लोकप्रिय था, लेकिन अब यह काफी लगता है. सर्कस में एक ओर जहां कलाकार अनूठे करतब कर सबको मंत्रमुग्ध कर देते हैं, वहीं जानवर भी इंसानों से पीछे नहीं रहते हैं. सर्कस में इस्तेमाल करने से पहले जानवारों को ट्रेन किया जाता है, ताकि वे निर्देशों को समझकर उस अनुरूप करतब कर सकें. लेकिन, क्या आपने कभी यह सोचा है कि यदि ये जानवर बेकाबू हो जाएं तो क्या होगा? ऐसा ही एक मामला इटली में सामने आया है. ट्रेनिंग के दौरान एक बाघ ने ट्रेनर पर ही हमला कर दिया. बाघ के हमले का वीडियो वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि सर्कस के बाघ के हमले का यह वीडियो इटली का है. सर्कस में जानवरों का ट्रेनर बाघ को ट्रेन करने में व्यस्त था. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिंजरे के अंदर एक बाघ रिंगनुमा स्टैंड पर खड़ा है. उसी दौरान अचानक से एक बाघ ने ट्रेनर पर हमला बोल दिया. पीछे से हुए हमले को लेकर सर्कस का ट्रेनर पूरी तरह से अनजान था. गुस्साए बाघ ने ट्रेन को पीछे से दबोच लिया. शख्स जब तक कुछ समझ पाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी. ट्रेनर पर बाघ के हमले से मौके पर अफरातफरी मच गई. इसी दौरान किसी ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया और उसे सोशली साइट पर डाल दिया.
Incidente al Circo per #ivanorfei, attaccato alle spalle da una Tigre davanti ai bimbi del pubblico
Ricoverato in codice rosso#circo #Orfei pic.twitter.com/VgYDvuxkJT— SALLY (@LaSamy65280885) December 31, 2022
इटली का बताया जा रहा वीडियो
सर्कस के ट्रेनर पर बाघ द्वारा हमला करने का वायरल वीडियो इटली का बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फैमिली सर्कस शो के दौरान यह हादसा हुआ. ट्रेनर पिंजड़े में 2 बाघ के साथ था. एक बाघ रिंगनुमा स्टैंड पर खड़ा था, जबकि दूसरे नीचे थे. इस हमले में ट्रेनर बुरी तरह से घायल हो गया है. गर्दन और हाथ-पैर में गहरे जख्म हैं. सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को यूजर काफी खतरनाक और घातक बता रहे हैं.
.
Tags: OMG News, Viral video news
नेहरा-पंड्या का अनुभव, कोच गैरी कर्स्टन का साथ, बेहद दिलचस्प रहा GT के फाइनल तक पहुंचने का सफर
आमिर की वजह से तीनों खान हैं सुपरस्टार, एक 'न' ने चमकाई सलमान-शाहरुख की किस्मत, तीसरे के करियर में फूंकी जान
बढ़ गया है यूरिक एसिड, एक्सपर्ट के बताए 5 फूड्स डाइट में करें शामिल, जोड़ों का दर्द, इंफ्लेमेशन होगा दूर