वायरल वीडियो में मालिक छोटे कुत्ते को पकड़ कर प्रमाण पत्र पर उसका पंजा दबा रहा है. (Screengrab)
नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी कई चीजें मिल जाती हैं जो आपके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान छोड़ जाती हैं. एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो आपके खराब दिन को पल भर में ठीक कर सकता है. इस प्यारे से वायरल फुटेज में एलेक्स नाम का एक पिल्ला दिखाया गया है, जिसका नाम उसके जन्म प्रमाण पत्र पर उसके माता-पिता के नाम और उसकी जन्मतिथि के साथ दिखाई देता है.
मालिक छोटे कुत्ते को पकड़ कर प्रमाण पत्र पर उसका पंजा दबा रहा है. वीडियो में पंजों का प्रिंट बहुत मनमोहक दिख रहा है. क्लिप को इंस्टाग्राम पर LadBible नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘यह प्यारा है.’ इंटरनेट पर लोगों को यह क्लिप बहुत पसंद आ रही है. लोग इस वीडियो को खुलकर शेयर और कमेंट भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कमेंट सेक्शन में दिल और प्यार से भरे इमोजी की भरमार है. एक यूजर ने लिखा, ‘OMG द लिटिल पॉज.’ ‘यह बहुत प्यारा है,’ दूसरे ने लिखा. ‘OMG मैं इसे पूरे दिन देख सकता हूं!’ एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया.
दो मछलियों का झगड़ा
एक ऐसी ही वीडियो में दो मछलियां का झगड़ा नेटिज़ेंस को बहुत पसंद आ रहा है. वायरल वीडियो में समंदर के भीतर दो मछलियां एक दूसरे से झगड़ा करती दिखाई दीं. दोनों मछलियां एक दूसरे पर मुंह में भरकर रेत उड़ेलती नज़र आईं. जिसे देखकर लोगों ने कहा- ‘समंदर में भी जारी हैं पड़ोसियों का झगड़ा.’ वीडियो को 3.57 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि समंदर की तलहटी में दो मछलियां एक दूसरे पर गुस्सा उड़ेल रही हैं. पहले एक मछली दूसरी मछली पर मुंह से रेत फेंकती है. जिसके जवाब में दूसरी तरफ की मछली फटाफट अपनी बिल में घुसती है और वहां से मुंह में रेत इकट्ठा कर ले आती है. और फिर झगड़े का जवाब देकर भाग चलती है. जिसके बाद दूसरी मछली भी दोबारा उसे उकसाने लगती है. वीडियो में मछलियों ने इस क्रम को कई बार दोहराया. जिससे यह साफ हो गया कि मामला झगड़े का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Birth Certificate, Dog video, Latest viral video, Social media
PHOTOS: 1000 करोड़ से सजेगा देश का ये रेलवे स्टेशन, फूड जोन से लेकर सबकुछ होगा यहां, जल्द होंगे टेंडर
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा