भारतीय माता-पिता की हमेशा से यह ख्वाहिश होती है कि उनका बेटा या बेटी इंजीनियर बने, डॉक्टर बने या सरकारी जॉब करे. पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहे और उसके मार्क्स हमेशा सबसे ज्यादा रहे. कुल मिलाकर पैरेंट्स की चिंता बच्चों की पढ़ाई और नौकरी को लेकर रहती है. एक भारतीय शख्स ने अपने पिता के साथ हुई मजेदार चैट सोशल मीडिया पर शेयर की.
दरअसल ब्ल्यूलर्न के को-फाउंडर हरीश उथयाकुमार ने अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोर्ब्स की एक लिस्ट में अपनी जगह बनाई थी और यह खुशखबरी उसने अपने पिता को बताई, लेकिन उनके जवाब ने नेटिजंस को खूब हंसाया. यूजर्स ने इस बाप-बेटे के बीच हुई इस चैट पर कई मजेदार कमेंट्स किए.
यह भी पढ़ें: मात्र 1 महिला के लिए बसा पूरा का पूरा गांव, सरपंच से लेकर नौकर तक का करती है काम
एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे वह दिन याद है जब मुझे लॉजिस्टिक्स ऑफिसर के पद के लिए नेवी के लिए सिफारिश मिली थी. मैंने अपने पिताजी को बहुत उत्साह से फोन किया और उनसे कहा कि “पिता जी मैंने यह कर दिखाया !!!” और उनका जवाब था “ठीक है. एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई यह हर देसी बच्चे का संघर्ष है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Social media post, Twitter, Video Viral