जोहानिसबर्ग. दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री जोए फाहला ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 14 दिनों में कोविड-19 संक्रमण में निरंतर वृद्धि के बाद देश उम्मीद से पहले कोरोना की पांचवीं लहर में प्रवेश कर सकता है. फाहला ने एक समाचार सम्मेलन में कहा, “जो स्थिर रहता है … क्या आईसीयू (गहन देखभाल इकाइयों) सहित अस्पताल में मरीजों का भर्ती होना बहुत नाटकीय बदलाव नहीं है. मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि हुई थी, लेकिन बेहद कम रफ्तार से.” उन्होंने कहा कि इस स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना के किसी भी नए वेरिएंट के लिए सतर्क नहीं किया गया था, जो कि एक तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के अलावा था.
कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते कोरोना मामलों पर चिंता जाहिर के साथ ही उम्मीद जताई थी कि आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार नहीं बढ़ेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने बीते 24 अप्रैल को कहा था, “पिछले कुछ दिनों से हम कोविड-19 के मामलों में वृद्धि का चिंताजनक संकेत देख रहे हैं. हम आशा करते हैं कि यह और नहीं बढ़ेगा. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं तथा इसे देखने के बाद समिति और जनता को इसकी जानकारी देंगे. इसका रुख किस ओर जाता है यह पक्का करने के लिए हमें कुछ और वक्त की जरूरत है.”
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) की रिपोर्ट के अनुसार, देश में लगातार दो दिन से संक्रमण के 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं जो पहले आ रहे नए मामलों के मुकाबले दोगुना हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,00,298 हो गई है. संक्रमण की दर 15.8 फीसदी दर्ज की गई है जो दक्षिण अफ्रीका में पिछले तीन महीनों में सर्वाधिक है.
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 51.2 करोड़ हुए
इस बीच, कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 51.2 करोड़ हो गए हैं और महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62.3 लाख हो गई है. वहीं इस महामारी से बचाव के लिए टीके की कुल 11.33 अरब डोज दी गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 512,225,941 और 6,230,957 है, जबकि टीके की कुल संख्या बढ़कर 11,334,817,928 हो गई.
सीएसएसई के अनुसार, 81,249,259 मामलों और 993,156 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया का सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है. इस सूची में 43,068,799 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है. 1 करोड़ से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (30,418,920), फ्रांस (28,733,187), जर्मनी (24,609,159), यूके (22,201,281), रूस (17,902,334), दक्षिण कोरिया (17,144,065), इटली (16,349,788), तुर्की (15,028,397) स्पेन (11,833,457) और वियतनाम (10,6338,632) हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus news, South africa