लगभग 70 साल पहले चीता जैसी बड़ी बिल्ली की प्रजाति भारत से गायब हो गई थी. (फाइल फोटो)
केप टाउन: धरती पर सबसे तेज रफ्तार वाले जीव कहे जाने वाले चीते (Cheetah) की देश में लंबे अरसे के बाद वापसी हो रही है. भारत को आने वाले दिनों में दक्षिणी अफ्रीका से दर्जनों अफ्रीकी चीते मिलने जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच समझौता भी हो चुका है. पर्यावरण विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. विभाग ने कहा ‘यह समझौता आठ से दस सालों तक का है. इस समझौते के तहत भारत में हर साल 12 चीते लाए जाएंगे.’ लगभग 70 साल पहले चीता जैसी बड़ी बिल्ली की प्रजाति भारत से गायब हो गई थी. पिछले साल नामीबिया से 8 चीते भारत लाए गए थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के पर्यावरण विभाग ने एक बयान में कहा कि ‘फरवरी 2023 में 12 चीतों को यहां (दक्षिण अफ्रीका) से भारत पहुंचाया जाएगा.’ मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में नामीबिया से 5,000 मील (8,000 किमी.) की यात्रा के बाद मध्य भारत के कूनो नेशनल पार्क में आठ रेडियो-कॉलर वाले अफ्रीकी चीतों को छोड़ा गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर यह कार्य किया गया था. इन चीतों को ‘टेरा एविया’ के एक बेहद खास विमान में नामीबिया से पहले ग्वालियर लाया गया. जहां से दो हेलिकॉप्टरों के जरिये इन सभी को कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया गया.
8 में से एक मादा चीता बीमार
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 में से एक मादा चीता बीमार है. उसे पिछले 2 दिनों से किडनी में इन्फेक्शन, डिहाइड्रेशन है. उसके शरीर में पानी की कमी हो गई है. इसकी सूचना लगते ही कूनो वन मंडल के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. मादा चीता के इलाज के लिए भोपाल वन विहार की टीम तुरंत पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि मादा चीता को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
.
Tags: India, Namibia, South africa, World news
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल