होम /न्यूज /दुनिया /Afghanistan News: काबुल एयरपोर्ट पर हो सकते हैं और भी आतंकी हमले, कार बम ब्लास्ट का खतरा

Afghanistan News: काबुल एयरपोर्ट पर हो सकते हैं और भी आतंकी हमले, कार बम ब्लास्ट का खतरा

काबुल एयरपोर्ट के बाहर कल तीन धमाके हुए (AP)

काबुल एयरपोर्ट के बाहर कल तीन धमाके हुए (AP)

Afghanistan News: अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी (ABC) के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है. ऐसे में ...अधिक पढ़ें

    काबुल. तालिबान (Taliban) के आने के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan)में कोहराम मचा है. गुरुवार को राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के बाहर दो फिदायीन हमलों समेत 3 धमाके हुए. इसमें अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर और भी आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. अमेरिकन ब्रॉडकास्ट कंपनी (ABC) के मुताबिक एयरपोर्ट के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है. ऐसे में काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने नया अलर्ट जारी किया है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने हमलावरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकियों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर मारेंगे.

    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा- ‘गुरुवार को हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ. कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ. यहां ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे. एयरपोर्ट के बाहर तीन संदिग्धों को देखा गया था. इसमें से दो आत्मघाती हमलावर थे, जबकि तीसरा बंदूक लेकर आया था. मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.’

    " isDesktop="true" id="3712949" >

    जो बाइडन ने कहा-अमेरिका के पास काबुल हमलों के पीछे ISIS-K का हाथ होने के पुख्‍ता सबूत

    जानकारी के मुताबिक, एक हमलावर ने उन लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जो गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक पानी वाली नहर में खड़े थे और इस दौरान शव पानी में बिखर गए. ऐसे लोग जोकि कुछ देर पहले तक विमान में सवार होकर निकलने की उम्मीद कर रहे थे वो घायलों को एंबुलेंस में ले जाते देखे गए. उनके कपड़े खून से सन गए थे.

    सालेह का दावा- तालिबान और हक्कानी में हैं ISIS के खुरासान ग्रुप की जड़ें

    यह विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर जमा हैं. काबुल हवाई अड्डे से बड़े स्तर पर लोगों की निकासी अभियान के बीच पश्चिमी देशों ने हमले की आशंका जतायी थी. इससे पहले दिन में कई देशों ने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने की अपील की थी क्योंकि वहां आत्मघाती हमले की आशंका जतायी गई थी.

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें