होम /न्यूज /दुनिया /तालिबान के इस फैसले की हो रही सब जगह तारीफ, लेकिन गरीबों पर आई नई मुसीबत, जानें कैसे

तालिबान के इस फैसले की हो रही सब जगह तारीफ, लेकिन गरीबों पर आई नई मुसीबत, जानें कैसे

तालिबान लड़ाकों से जान बचाने के लिए जासूस इस्लामिक स्टेट का रुख कर रहे हैं.  (सांकेतिक तस्वीर)

तालिबान लड़ाकों से जान बचाने के लिए जासूस इस्लामिक स्टेट का रुख कर रहे हैं. (सांकेतिक तस्वीर)

तालिबान की अंतरिम सरकार ने जंगल काटने और लकड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कम से कम पर्यावरण प्रेमी इस मुद्दे पर ता ...अधिक पढ़ें

    काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का शासन यूं तो हर लिहाज से बदतर ही कहा जाएगा. लेकिन एक दिन पहले एक फैसले को लेकर उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है. तालिबान की अंतरिम सरकार ने जंगल काटने और लकड़ी बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कम से कम पर्यावरण प्रेमी इस मुद्दे पर तालिबान का साथ जरूर देते दिखाई दे रहे हैं.

    पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ‘उर्दूपॉइंट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के शीर्ष प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने कहा है कि उनकी कार्यकारी सरकार ने लकड़ी के व्यापार को गैरकानूनी घोषित कर दिया है. ऐसे में यदि कोई व्यक्ति कानून तोड़ते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जाएगी.

    सुरक्षा एजेंसियां करेंगी चौकसी
    जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया कि जंगलों को काटना, बेचना और लकड़ी का परिवहन करने पर सख्ती से रोक रहेगी. सुरक्षा एजेंसियों और प्रांतीय अधिकारियों की टीम इस कानून को सख्ती से पालन करवाएंगी. बता दें कि अफगानिस्तान के कुल क्षेत्रफल के केवल 5% हिस्से में ही जंगल हैं. इसमें से भी अधिकांश वन क्षेत्र हिंदू कुश क्षेत्र में स्थित हैं. जो एक पहाड़ी इलाका है.

    इस क्षेत्र के पश्तून ही इन जंगलों के मालिक हैं. माना जा रहा है कि इस फैसले से जनजाति क्षेत्रों में रहने वाले पश्तूनों को साधने की कोशिश की है. पश्तून बहुल इलाकों में जंगलों को बचाने की मांग बहुत पहले से की जा रही थी. ऐसे में जंगलों को काटने और लकड़ी के व्यापार पर प्रतिबंध लगाकर तालिबान ने कबायली इलाकों में लोगों के बीच अपनी मौजूदगी का अहसास करवाया है.

    गरीबों के लिए मुसीबत
    इस फैसले के बाद अफगानिस्तान में गरीब लोगों पर एक और नई मुसीबत सिर पर खड़ी हो जाएगी. क्योंकि देश का एक बहुत हिस्सा गरीबी में जी रहा है और उसके पास रसोई गैस नहीं है. ऐसे में वह जंगल की लकड़ी के भरोसे ही खाना पकाता है.

    Tags: Afghanistan Taliban conflict, Afghanistan taliban news, Afghanistan-Taliban Fighting, Taliban afghanistan, Taliban Government, अफगानिस्तान संकट

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें