होम /न्यूज /दुनिया /अफगानिस्तानः Youtuber पर लगा इस्लाम का अपमान करने का आरोप, तालिबान ने किया गिरफ्तार, ट्विटर पर लोगों ने की रिहाई की मांग

अफगानिस्तानः Youtuber पर लगा इस्लाम का अपमान करने का आरोप, तालिबान ने किया गिरफ्तार, ट्विटर पर लोगों ने की रिहाई की मांग

तालिबान ने अफगानी मॉडल व यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

तालिबान ने अफगानी मॉडल व यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

इस्लाम और कुरान का अनादर करने का आरोप लगाते हुए तालिबान ने एक अफगान मॉडल-यूट्यूबर अजमल हकीकी और उसके तीन साथियों को गिर ...अधिक पढ़ें

काबुल. इस्लाम और कुरान का अनादर करने का आरोप लगाते हुए तालिबान ने एक अफगानी मॉडल व यूट्यूबर अजमल हकीकी और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. एमनेस्टी इंटरनेशनल नाम के एनजीओ संस्थान के मुताबिक काबुल स्थित अफगानी मॉडल अजमल हकीकी ने पिछले हफ्ते अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इसमें कथित तौर पर उसके और उसके तीन अन्य दोस्तों द्वारा कुरान की आयतों का मजाकिया अंदाज में इस्तेमाल किया गया था. पोस्ट किये गए वीडियो में जब एक दोस्त मजाकिया अंदाज में कुरान की आयतें पढ़ता है तो अजमल हकीकी हंसने लगते हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि दूसरा वीडियो पोस्ट कर अजमल हकीकी ने पिछले वीडियो के लिए माफी भी मांगी. एनजीओ के अनुसार अजमल हकीकी और उनके तीन साथियों को तालिबान के खुफिया महानिदेशालय ने 7 जून को इस्लामी पवित्र मूल्यों का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 7 जून को ही अजमल हकीकी का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें वह दोबारा माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं. एमनेस्ट इंटरनेशनल ने 8 जून को एक बयान जारी करते हुए कहा था कि तालिबान को तुंरत और बिना शर्त यू-ट्यूबर्स को रिहा करना चाहिए.

साथ ही यह भी कहा कि उन लोगों की लगातार सेंसरशिप को समाप्त करना चाहिए, जो अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करना चाहते हैं. साथ ही यह भी कहा कि मनमाने ढंग से हिरासत में लेना और उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर करना अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार पर एक खुला हमला है. अजमल की गिरफ्तारी को लेकर ट्विटर पर तालिबान की जमकर निंदा की जा रही है. साथ ही उनकी रिहाई की मांग की जा रही है.

Tags: Afghanistan taliban news, Taliban Government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें