होम /न्यूज /दुनिया /Afghanistan : ‘अगर मेरी मां-बहन नहीं पढ़ सकती तो...’ अफगान प्रोफेसर ने यह कहते हुए लाइव शो में फाड़ी डिग्री

Afghanistan : ‘अगर मेरी मां-बहन नहीं पढ़ सकती तो...’ अफगान प्रोफेसर ने यह कहते हुए लाइव शो में फाड़ी डिग्री

काबुल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने लाइव शो में अपनी डिग्री फाड़ दी. (ट्विटर/स्क्रीनग्रैब)

काबुल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने लाइव शो में अपनी डिग्री फाड़ दी. (ट्विटर/स्क्रीनग्रैब)

Afghanistan News: लाइव शो में प्रोफेसर ने कहा, "आज से मुझे इन सर्टिफिकेट्स की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस देश में शिक्ष ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

काबुल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने लाइव शो में अपनी डिग्री फाड़ दी
प्रोफेसर ने कहा, "हमारी मां-बहन नहीं पढ़ सकती तो मुझे इसकी कोई आवश्यता नहीं"

काबुल: अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने लाइव टेलीविजन पर अपनी डिग्री को यह कहते हुए फाड़ दिया कि यदि हमारी मां और बहनें नहीं पढ़ सकती हैं तो वह अफगानिस्तान में शिक्षा को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. लाइव शो का क्लिप पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता काबिज होने के बाद से महिलाओं की आजादी को पूरी तरह से नियंत्रण में कर लिया गया है जिसका अफगान की महिलाएं विरोध कर रही हैं.

HT के अनुसार, सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए टीवी शो के वीडियो में प्रोफेसर को एक-एक करके अपने सर्टिफिकेट पकड़े हुए दिखाया गया है और वह फिर उन्हें एक-एक करके फाड़ते चले जा रहे हैं. अफगान पुनर्वास मंत्री और शरणार्थी मंत्री शबनम नसीमी के पूर्व नीति सलाहकार ने ट्विटर पर इस वीडियो को साझा किया है. शबनम नसीमी वर्तमान में अफगानिस्तान के कंजर्वेटिव फ्रेंड्स के कार्यकारी निदेशक के रूप में काम करती हैं जो यूनाइटेड किंगडम में अफगानिस्तान के लिए समझ और समर्थन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है.

शो में प्रोफेसर ने कहा, “आज से मुझे इन सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस देश में शिक्षा के लिए कोई जगह नहीं है. अगर मेरी बहन और मेरी मां पढ़ नहीं सकती हैं, तो मैं इस शिक्षा को स्वीकार नहीं करूंगा.” भले ही तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पिछले साल अगस्त में देश पर कब्जा करने के बाद एक नरम शासन का वादा किया, लेकिन उन्होंने देश में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाना जारी रखा है.

पढ़ें- Afghanistan Blast: अफगानिस्तान में कार बम धमाके की आतंकी संगठन IS ने ली जिम्मेदारी, दो लोगों की हुई थी मौत

पिछले हफ्ते, तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसकी विश्व स्तर पर व्यापक रूप से आलोचना हुई. उच्च शिक्षा मंत्री नेदा मोहम्मद नदीम ने अफगानिस्तान के सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को लिखे पत्र में कहा, “आप सभी को अगली सूचना तक महिलाओं की शिक्षा निलंबित करने के उल्लिखित आदेश को तुरंत लागू करने के लिए सूचित किया जाता है.” प्रतिबंध ने विश्वविद्यालय के नियमों में कई बदलावों का भी पालन किया, जिसमें लिंग-पृथक कक्षाओं और प्रवेश द्वार शामिल हैं. नए शासन के अनुसार महिलाओं को केवल महिला प्रोफेसरों या बूढ़े पुरुषों द्वारा पढ़ाने की अनुमति थी.

Tags: Afghan girls Education, Afghanistan news, Viral video news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें