अफगानिस्तान में लगातार भूकंप के झटके आने से लोग दहशत में हैं. (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)
काबुल. अफगानिस्तान में शुक्रवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, ‘आज सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 किमी दक्षिण में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया.’ भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
पिछले दस दिनों में यह चौथी बार है जब अफगानिस्तान के लोगों को भूकंप का झटका सहना पड़ा है. एक दिन पहले गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब भी लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था.
इससे पहले, 7 मार्च की देर रात 1:40 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धरती के अंदर 136 किलोमीटर की गहराई में था. वहीं, इस महीने की शुरुआत में 2 मार्च को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप से धरती कांपी थी. यह भूकंप दोपहर 2:35 बजे आया था और इसकी तीव्रता 4.1 थी.
भूकंप से तुर्किये-सीरिया में भीषण तबाही
गौरतलब है कि 6 फरवरी के आरंभ में शक्तिशाली भूकंप से तुर्किये-सीरिया क्षेत्र में भीषण तबाही हुई थी. भूकंप से अब तक दोनों देशों में 55,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. तुर्किये की आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख ने कहा कि भूकंप के बाद कई झटकों के आने का खतरा बना हुआ है. छह जनवरी के शक्तिशाली भूकंप के बाद से क्षेत्र में करीब 10,000 झटके आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan, Earthquake
IPL Records: रन कूटने में फिसड्डी हैं भारतीय, डोपिंग में फंसा खिलाड़ी सबसे आगे, गेंद से भी बरपाता है कहर
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात