होम /न्यूज /दुनिया /ऑस्ट्रेलिया-कनाडा में मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थकों की तोड़फोड़ पर भारत सख्त, कहा- कड़ी कार्रवाई करें देश

ऑस्ट्रेलिया-कनाडा में मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थकों की तोड़फोड़ पर भारत सख्त, कहा- कड़ी कार्रवाई करें देश

ऑस्ट्रेलिया में हुई खालिस्तानी चरमपंथ की घटनाओं पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना विरोध दर्ज कराया. (Image: ANI)

ऑस्ट्रेलिया में हुई खालिस्तानी चरमपंथ की घटनाओं पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपना विरोध दर्ज कराया. (Image: ANI)

EAM on Khalistani terror in Australia: प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया से भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्च ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया में हुई खालिस्तानी चरमपंथ की घटनाओं पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी नाराजगी जाहिर की
स्थानीय अधिकारियों से अपराधियों को दंडित करने का भी आग्रह किया

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में हुई खालिस्तानी चरमपंथ (Khalistan Extremists) की घटनाओं पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. ANI के एक ट्वीट के अनुसार विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (Ministry of External Affairs) ने प्रेस सम्मलेन के दौरान चरमपंथी तत्वों द्वारा ऐसे हमलों की कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से अपराधियों को दंडित करने का भी आग्रह किया. उन्होंने आगे कहा कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों (Terrorist Organizations) सहित अन्य तत्वों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के साथ कई बार अपनी चिंता व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मंदिरों पर खालिस्तानियों की तरफ से हो रहे हमले का मामला भी उठाया.

प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रालय ने ऑस्ट्रेलिया से भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र में ऐसी कोई गतिविधि की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया है जो कि भारत की अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा (National Interest) के हित में न हो. आपको बता दें कि मेलबर्न में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर जा रहे भारतीयों पर खालिस्तानियों ने हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. द ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक इस हमले में 5 लोग घायल भी हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑस्ट्रेलिया टुडे ने ट्वीट किया, ‘मेलबर्न के फेडरेशन स्क्वायर फाइव में खालिस्तान समर्थकों के उत्पात का एक और वीडियो वायरल है. घटना में घायलों को अस्पताल भेजा गया है.’

वीडियो वायरल होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा ‘भारत विरोधी गतिविधियों’ की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया कि “मैं ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों की कड़ी निंदा करता हूं. असामाजिक तत्व जो इन गतिविधियों से देश की शांति और सद्भाव को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए और दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाना चाहिए.”

Tags: Australia, Foreign Ministry, India, Khalistani Terrorists, World news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें