आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) ने काबुल में अफगान विदेश मंत्रालय के पास हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली. सोमवार की शाम को हुए इस हमले में कुछ लोग मारे गए थे तथा अनेक घायल हुए थे. आईएसकेपी के बयान में कहा गया है कि आईएसकेपी आतंकवादी अब्दुल हमीद खोरासानी ने पहले विदेश मंत्रालय के पास इस जगह तमाम सुरक्षा को धता बताकर प्रवेश किया और फिर आत्मघाती जैकेट के जरिए खुद को उड़ा लिया.
अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानी सरकार ने कल देर शाम बताया था कि एक आत्मघाती हमलावर विदेश मंत्रालय की सेकंड चेक पोस्ट के पास तक पहुंच गया था जहां उसे मार गिराया गया इस हमले के दौरान अनेक लोग मारे गए थे जबकि तालिबान के 3 सुरक्षा गार्ड समेत अनेक लोग घायल भी हुए थे.
तालिबानी सरकार ने गत दिवस ही दावा किया था कि उसने आईएसकेपी के तीन बड़े कमांडरों को काबुल और उसके आसपास के ठिकानों पर हमला कर मार गिराया है इनमें आईएसकेपी का नंबर दो भी शामिल बताया गया है.
आईएसकेपी ने जवाबी हमला कर बदला लिया
तालिबान के इस दावे के फौरन बाद आईएसकेपी ने जवाबी हमले में उनके विदेश मंत्रालय पर की इमारत में घुसकर आत्मघाती हमला कर दिया. तालिबान के जनरल डायरेक्टरेट ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) ने दावा किया था कि अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में किए गए अपने ऑपरेशन में इस्लामिक स्टेट खुरासान (ISKP) के प्रमुख नेता मारे गए. इसमे मौलवी जियाउद्दीन उर्फ मौलवी मुहम्मद संगठन का दूसरा प्रमुख है, और इसके मुख्य न्यायाधीश भी हैं. अबू उमर अफरीदी – ISKP के केंद्रीय शूरा के सदस्य तथा उस्ताद सलमान ताजिकिस्तानी – एक विस्फोटक विशेषज्ञ और आतंकवादियों का प्रशिक्षक भी शामिल है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह आतंकवादी संगठन तालिबान के कुछ और बड़े नेताओं सहित उनके सुरक्षा बलों पर बड़े आत्मघाती हमले कर सकता है.
.
Tags: ISKP, Kabul, Taliban, काबुल, काबुल हमला