होम /न्यूज /दुनिया /भारत और श्रीलंका के बीच हुए 6 समझौते, आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा

भारत और श्रीलंका के बीच हुए 6 समझौते, आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंकाई समकक्ष जीएल पेइरिस के साथ फोटो शेयर किया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने श्रीलंकाई समकक्ष जीएल पेइरिस के साथ फोटो शेयर किया है.

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) ने प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन और हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं जैसे विविध क्षेत्रों में ...अधिक पढ़ें

कोलंबो. भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) ने प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन और हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं जैसे विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि इन समझौतों पर सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर (EAM S Jaishankar) और उनके श्रीलंकाई समकक्ष जीएल पेइरिस की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए थे. इसके तहत भारत श्रीलंका की विशिष्ट डिजिटल पहचान के कार्यान्वयन के लिए अनुदान सहायता भी देगा. समझौता ज्ञापनों में भारत की अनुदान सहायता के साथ श्रीलंका विशिष्ट डिजिटल पहचान (एसएल-यूडीआई) कार्यक्रम का कार्यान्वयन और समुद्री बचाव समन्वय केंद्र प्रदान करना शामिल है.

मिशन ने कहा कि जाफना से तीन द्वीपों में हाइब्रिड पावर परियोजनाओं के कार्यान्वयन और श्रीलंका में मत्स्य बंदरगाहों के विकास में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन है. दोनों पक्षों ने गाले जिले के 200 स्कूलों में अनुकूलित पाठ्यक्रम सॉफ्टवेयर के साथ आधुनिक कंप्यूटर लैब और स्मार्ट बोर्ड की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए और सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस और भंडारनाइक इंटरनेशनल डिप्लोमैटिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बीच एक अलग समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मत्स्य पालन और जलीय संसाधन मंत्री डगलस देवानंद से भी अलग से मुलाकात की और मछुआरों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.

जयशंकर ने सोमवार को सांसद आर सम्पंथन के नेतृत्व में तमिल नेशनल एलायंस (टीएनए) के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. जयशंकर ने सरकार-टीएनए एजेंडे पर मुद्दों के संबंध में सकारात्मक विकास का स्वागत किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत,  श्रीलंका में समानता, न्याय, शांति और गरिमा के लिए श्रीलंका के तमिलों की आकांक्षाओं को साकार करने का लगातार समर्थन करता रहा है. जयशंकर रविवार को कोलंबो में चल रही 18वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने पहुंचे. उन्होंने सोमवार को श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. श्रीलंका को मौजूदा आर्थिक संकट से उबारने के लिए भारत द्वारा आर्थिक राहत पैकेज देने के बाद से यह द्वीप राष्ट्र की उनकी पहली यात्रा है. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे के साथ अपनी अलग-अलग बैठकों के दौरान, जयशंकर ने उन्हें श्रीलंका की आर्थिक सुधार प्रक्रिया में भारत के निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया.

Tags: EAM S Jaishankar, India, Sri lanka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें