होम /न्यूज /दुनिया /अफगानिस्तान में सरकार बनाने में जुटा तालिबान, नियुक्त किए वित्तमंत्री-गृहमंत्री और शिक्षामंत्री

अफगानिस्तान में सरकार बनाने में जुटा तालिबान, नियुक्त किए वित्तमंत्री-गृहमंत्री और शिक्षामंत्री

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था (AP)

तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था (AP)

Afghanistan Taliban Crisis: Pajhwok अफगान न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने सखउल्लाह को कार्यवाहक शिक्षा प्रमुख, अब्दुल बाकी ...अधिक पढ़ें

    काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान (Taliban) की एक तरफ पंजशीर में नॉर्दर्न अलायंस से लड़ाई जारी है. दूसरी ओर तालिबान अपनी सरकार की रुपरेखा भी तैयार कर रहा है. तालिबान ने मंगलवार को कार्यवाहक वित्त मंत्री, शिक्षा मंत्री और गृह मंत्री के नाम फाइनल कर लिए हैं.

    Pajhwok अफगान न्यूज के मुताबिक, तालिबान ने सखउल्लाह को कार्यवाहक शिक्षा प्रमुख, अब्दुल बाकी को उच्च शिक्षा का कार्यवाहक प्रमुख, सदर इब्राहिम को कार्यवाहक गृहमंत्री, गुल आगा को वित्तमंत्री, मुल्ला शिरीन को काबुल का गवर्नर, हमदुल्ला नोमानी को काबुल का मेयर और नजीबुल्लाह को खुफिया प्रमुख नियुक्त किया है.

    तालिबान ने कहा, अंतिम अमेरिकी सैनिक के जाने तक अफगानिस्तान में नहीं बनेगी कोई नई सरकार

    इससे पहले तालिबान ने अपने प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) को संस्कृति और सूचना मंत्री के तौर पर नियुक्त किया था. मुजाहिद वहीं हैं, जिन्होंने एक दिन पहले मीडिया को संबोधित करते हुए बताया था कि तालिबान की सरकार कैसी होगी.

    तालिबान ने सोमवार को कहा था कि जब तक काबुल में एक भी अमेरिकी सैनिक रहेंगे, तालिबान सरकार का गठन नहीं करेगा. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए निर्धारित 31 अगस्त की समय सीमा बढ़ा सकते हैं.

    सालेह का दावा- अंदराब में फूड सप्लाई रोक रहा तालिबान
    इस बीच अफगानिस्तान के ‘कार्यवाहक’ राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने उत्तरी बगलान प्रांत की अंदराब घाटी में गंभीर ‘मानवीय स्थिति’ के बारे में जानकारी दी है. सालेह ने कहा कि तालिबान ने यहां मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है. तालिबान के लड़ाकों ने खाने-पीने की सप्लाई रोक दी है और पेट्रोल-डीजल के टैंक को जाने नहीं दे रहे हैं. बीते दिन अंदराब क्षेत्र में तालिबान और प्रतिरोध बलों के बीच संघर्ष की सूचना मिली थी.

    Afghanistan Crisis: काबुल में यूक्रेन का विमान हाईजैक, ईरान की तरफ ले जाने की खबर

    अमरुल्ला सालेह ने ट्वीट किया- ‘तालिबान ने अंदराब घाटी में भोजन और ईंधन की सप्लाई रोक दी है. यहां मानवीय स्थिति विकट है. हजारों महिलाएं और बच्चे पहाड़ों पर भाग गए हैं. पिछले दो दिनों से तालिबान बच्चों और बुजुर्गों का अपहरण कर रहा है. अब बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. घर की तलाशी करने के लिए भी बच्चों को ढाल बनाया जा रहा है.’

    बता दें कि पंजशीर में डटे अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति और स्वघोषित कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) दिवंगत  वॉर लार्ड अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद तालिबान को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. सालेह ने साफ कर दिया है कि वो देश छोड़कर भागेंगे नहीं. उन्होंने तालिबान के आगे घुटने टेकने से इनकार करते हुए कहा, ‘एक दिन सिर्फ अल्लाह ही मेरी रूह को यहां से निकालेंगे, लेकिन फिर भी मेरे अवशेष इसी मिट्टी से मिल जाएंगे.’

    Tags: Afghanistan Crisis, Afghanistan Taliban conflict

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें