होम /न्यूज /दुनिया /तालिबान बोला- ओसामा बिन लादेन ने नहीं किया था 9/11 अटैक, ये अमेरिका के जंग छेड़ने का था बहाना

तालिबान बोला- ओसामा बिन लादेन ने नहीं किया था 9/11 अटैक, ये अमेरिका के जंग छेड़ने का था बहाना

ओसामा बिन लादेन (AP)

ओसामा बिन लादेन (AP)

तालिबान (Taliban) के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद (Zabibullah mujahid) ने कहा, “युद्ध के 20 साल बाद भी, 11 सितंबर को ह ...अधिक पढ़ें

    काबुल. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान (Taliban)  अब खुलकर आतंकी संगठन अलकायदा के लिए बैटिंग कर रहा है. तालिबान के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद (Zabibullah mujahid) ने दावा किया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका (America) पर 11 सितंबर के हुए आतंकवादी हमले में ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) शामिल नहीं था. इसे अमेरिकियों ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर युद्ध छेड़ने के बहाने के रूप में इस्तेमाल किया.
    एनबीसी न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में तालिबान के प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने कहा, “युद्ध के 20 साल बाद भी, 11 सितंबर को हुए हमले में ओसामा बिन लादेन की भागीदारी का कोई सबूत नहीं है. ” मुजाहिद ने कहा, “इस युद्ध का कोई औचित्य नहीं था, इसे अमेरिकियों द्वारा युद्ध के बहाने के रूप में इस्तेमाल किया गया था. ”

    तालिबान ने टोलो न्यूज के रिपोर्टर और कैमरामैन को पीटा, पहले आई थी हत्या की खबर

    यह पूछे जाने पर कि क्या तालिबान गारंटी दे सकता है कि अफगानिस्तान अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों का फिर से मेजबान नहीं बनेगा, जिसने 9/11 के हमलों को अंजाम दिया, तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने बार-बार वादे किए हैं कि तालिबान में आतंकवाद को सुरक्षित पनाह नहीं दिया जाएगा.

    जबीबुल्लाह मुजाहिद ने कहा, “जब लादेन अमेरिकियों के लिए समस्या बना, तो वह अफगानिस्तान में था. लेकिन उसकी उस हमले में शामिल होने का कोई सबूत नहीं था और हमने अब वादा किया है कि किसी भी देश के खिलाफ अफगान धरती का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा.
    " isDesktop="true" id="3711379" >
    अफगानिस्तान को दोबारा खड़ा करने के लिए तालिबान को चाहिए विदेशी मदद, भारत को दिया खास संदेश

    दरअसल अमेरिका आज तक 9/11 आतंकी हमले का दर्द नहीं भूला पाया है. साल 2001 में इसी तारीख को आतंकी संगठन अल-कायदा ने अमेरिका पर सबसे बड़े हमले को अंजाम दिया था. कई रिपोर्ट में दावा किया है गया है कि इस हमले का मास्टरमाइंड लादेन था. रिपोर्ट ने हमले के पीछे का कारण बताते हुए दावा किया था कि अपना परिवार टूटने से दुखी था और इसके लिए वो अमेरिका को जिम्मेदार मानता था. इसी वजह से उनसे अमेरिका पर इतने बड़े हमले को अंजाम दिया. (एजेंसी इनपुट के साथ)

    Tags: Afghanistan Taliban conflict, Afghanistan-Taliban Fighting

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें