कोरोना महामारी के बीच मास्क न पहनने पर थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा (Prayuth Chan Ocha) पर 190 डॉलर (करीब 14 हजार रुपये से ज्यादा) का जुर्माना (Fine) लगाया गया है. यह जानकारी यहां के गवर्नर ने दी. हालांकि थाइलैंड में मास्क न पहनने जनता से लगभग 47 हजार रुपये जुर्माना वसूलने का प्रविधान किया गया है.
थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुथ चान ओचा ने फेसबुक पेज पर अपनी फोटो डाली थीं, जिसमें वह मीटिंग में मास्क नहीं पहने हुए थे. इसी को लेकर बैंकाक के गवर्नर असाविन क्वानमुआंग ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को उनके द्वारा नियम उल्लंघन के बारे में जानकारी दे दी है.
थाइलैंड में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए हाल ही में सरकार ने बड़ा जुर्माना लगाने का फैसला किया है. थाइलैंड के सभी 48 प्रांतों में मास्क न लगाने वालों से 640 डॉलर (करीब 47 हजार रुपये से अधिक) का जुर्माना वसूला जाएगा. यहां की सरकार कोरोना की नई लहर का सामना कर रही है. स्वास्थ्य सेवाओं की कमी होने के कारण सख्त पाबंदी के दौरान इस तरह के निर्णय लिए जा रहे हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 18:15 IST