होम /न्यूज /दुनिया /अफगान लड़कियों के लिए खुशखबरी, तालिबान जल्द कर सकता है इस बात का ऐलान

अफगान लड़कियों के लिए खुशखबरी, तालिबान जल्द कर सकता है इस बात का ऐलान

तालिबान जल्द ही बच्चियों के लिए स्कू खोल सकता है.

तालिबान जल्द ही बच्चियों के लिए स्कू खोल सकता है.

अफगानिस्तान (Afghanistan) के 34 प्रांतों में से पांच प्रांतों - उत्तर पश्चिम में बाल्ख, जवज्जान और समांगन, उत्तर पूर्व ...अधिक पढ़ें

    न्यूयॉर्क/काबुल. संयुक्त राष्ट्र (United Nation) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तालिबान (Taliban) ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही सभी अफगान लड़कियों (Afghan Girls) को माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने की इजाजत दे देंगे. पिछले सप्ताह काबुल (Kabul) की यात्रा पर गए संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) के उप कार्यकारी निदेशक उमर अब्दी ने बताया कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के 34 प्रांतों में से पांच प्रांतों – उत्तर पश्चिम में बाल्ख, जवज्जान और समांगन, उत्तर पूर्व में कुंदुज और दक्षिण पश्चिम में उरोज्गान में पहले ही माध्यमिक स्कूलों में लड़कियों को पढ़ने की इजाजत है.

    तालिबान कर रहा है इस दिशा में काम
    उन्होंने कहा कि तालिबान के शिक्षा मंत्री ने उन्हें बताया कि वे सभी लड़कियों को छठी कक्षा से आगे अपनी स्कूली शिक्षा जारी रखने की अनुमति देने के लिए ‘एक रूपरेखा’ पर काम कर रहे हैं, जिसे ‘एक से दो महीने के बीच’ जारी किया जाएगा. अब्दी ने कहा, ‘माध्यमिक विद्यालय जाने की उम्र वाली लाखों लड़कियां लगातार 27वें दिन शिक्षा से वंचित हैं.

    अफगानिस्तान में तालिबान के 1996-2001 के शासन के दौरान उन्होंने लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा के अधिकार से वंचित कर दिया था. उनके काम करने और सार्वजनिक जीवन पर रोक लगा दी थी. अब्दी ने कहा कि हर बैठक में उन्होंने तालिबान को ‘लड़कियों की शिक्षा बहाल करने’ पर जोर दिया. इसे खुद लड़कियों और देश के हित में महत्वपूर्ण बताया.’

    अफगानिस्तान में पैर फैला रहा कुपोषण
    काबुल यात्रा पर यूनिसेफ उप प्रमुख ने बच्चों के अस्पताल का भी दौरा किया, जहां कुपोषित बच्चों की तादाद देखकर वह काफी हैरत में पड़ गए, इनमें कुछ शिशु भी थे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनिया से अफगान अर्थव्यवस्था को ढहने से बचाने और अफगान लोगों की मदद करने का आग्रह किया है. अब्दी ने भी महासचिव की अपील को दोहराया और कहा कि ‘वहां हालात गंभीर हैं और यह बदतर ही होते जाएंगे.’
    (एजेंसी से इनपुट)

    Tags: Afghanistan, Afghanistan Crisis, Afghanistan latest news, Afghanistan Taliban conflict, Afghanistan taliban news, Taliban rise in Afghanistan, World news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें