होम /न्यूज /दुनिया /दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तानी अवाम, आटे के लिए मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत

दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तानी अवाम, आटे के लिए मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत

पिछले वर्ष के मुकाबले आटे की कीमतों में 45% से अधिक की वृद्धि के साथ बुनियादी वस्तुओं की लागत और भी अधिक बढ़ गई है. (AP)

पिछले वर्ष के मुकाबले आटे की कीमतों में 45% से अधिक की वृद्धि के साथ बुनियादी वस्तुओं की लागत और भी अधिक बढ़ गई है. (AP)

Pakistan Wheat Flour Crisis: पाकिस्तान में आटे की मारामारी के कारण कई लोगों को अपनी जान दे हाथ धोना पड़ रहा है. कई जगहों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मुफ्त आटा बांटने वाली एक साइट पर नौ लोगों की मौत हो गई
मृतक और घायल नौरस चौरंगी के पास मुफ्त राशन लेने के लिए इकट्ठा हुए थे
बीते हफ्ते अन्य जगहों पर भी आटा के मची भगदड़ में पांच लोगों के मरने की खबर है

इस्लामाबाद. पकिस्तान के खराब आर्थिक हालात (Economic Crisis) अब लोगों की जान लेने लगे हैं. बुनियादी खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे परिवारों की मदद करने के लिए सरकार समर्थित योजना के तहत मुफ्त आटा बांटने (flour distributing sites) वाली एक साइट पर नौ लोगों की मौत हो गई. पड़ोसी देश के कराची में मुफ्त आटे के लिए मची भगदड़ ने 11 लोगों की जान ले ली. स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार मृतक और घायल नौरस चौरंगी के पास मुफ्त राशन लेने के लिए इकट्ठा हुए थे.

वहीं न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि बीते हफ्ते अन्य जगहों पर भी आटा के मची भगदड़ (Stampede) में पांच लोगों के मरने की खबर है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं जहां लोग आटा की गाड़ियों से बोरियों को लुटते नजर आ रहे हैं. देश में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. साथ ही इस साल आई बाढ़ ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ाने का कार्य किया है. समाचार एजेंसी ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले आटे की कीमतों में 45% से अधिक की वृद्धि के साथ बुनियादी वस्तुओं की लागत और भी अधिक बढ़ गई है.

पाकिस्तान सरकार ने पिछले सप्ताह शुरू हुए रमजान के पवित्र इस्लामी महीने के दौरान जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचने के लिए आटा वितरण कार्यक्रम शुरू किया है. प्रांतीय सूचना मंत्री आमिर मीर ने रॉयटर्स को बताया कि पूर्वी पंजाब में वितरण स्थलों पर दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई है, मृतकों में से दो की स्वास्थ्य स्थिति भी खराब थी. प्रांतीय खाद्य प्राधिकरण द्वारा साझा किए गए रिकॉर्ड के अनुसार उत्तरी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पिछले सप्ताह एक वितरण केंद्र में भगदड़ में एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी. रिकॉर्ड के मुताबिक, ट्रकों और वितरण केंद्रों से आटे की हजारों बोरियां भी लूट ली गईं.

Tags: Died, Karachi, Stampede, Wheat

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें