होम /न्यूज /दुनिया /मुसलमानों की आबादी कम करने की साजिश! तालिबान की नई हरकत से अफगानी महिलाओं पर आएगी मुसीबत

मुसलमानों की आबादी कम करने की साजिश! तालिबान की नई हरकत से अफगानी महिलाओं पर आएगी मुसीबत

तालिबान ने गर्भनिरोधक गोलियों को बेचने और इसके प्रयोग को पश्चिमी देशों का साजिश बताया है. (फोटो-AP)

तालिबान ने गर्भनिरोधक गोलियों को बेचने और इसके प्रयोग को पश्चिमी देशों का साजिश बताया है. (फोटो-AP)

तालिबान सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान के दो प्रमुख शहरों में गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. गार्जियन की एक ...अधिक पढ़ें

काबुल: अफ़ग़ानिस्तान में जब से तालिबान सत्ता में आई है उसने महिलाओं के खिलाफ कई कठोर कानून लागू किये हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान सरकार ने अफ़ग़ानिस्तान के दो प्रमुख शहरों में गर्भनिरोधक दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान का दावा है कि महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधकों का उपयोग मुस्लिम आबादी को नियंत्रित करने के लिए एक पश्चिमी देशों की साजिश है, घर-घर जा कर दाईयों को धमकी दी जा रही है और फार्मेसियों को जन्म नियंत्रण दवाओं और उपकरणों को नहीं बेचने का आदेश दिया जा रहा है.

फार्मेसी दुकानदारों और नर्सों को धमकी
एक मेडिकल स्टोर के मालिक ने गार्जियन को बताया, ‘वे दो बार बंदूक लेकर मेरे स्टोर पर आए और मुझे धमकी दी कि मैं गर्भनिरोधक गोलियां बिक्री के लिए न रखूं. वे नियमित रूप से काबुल में हर फार्मेसी की जांच कर रहे हैं और हमने उत्पादों को बेचना बंद कर दिया है.’ वहीं, एक मिडवाइफ ने गार्जियन को बताया कि तालिबान कमांडर ने मुझे कहा कि, ‘आप बाहर नहीं जा सकती हैं और जनसंख्या नियंत्रण की पश्चिमी अवधारणा बढ़ावा नहीं दे सकती हैं और ये अनावश्यक कार्य है.’ वहीं, काबुल के एक अन्य फार्मेसी मालिक ने बताया कि ‘इस महीने की शुरुआत से जन्म नियंत्रण की गोलियाँ और डेपो-प्रोवेरा इंजेक्शन जैसी वस्तुओं को फ़ार्मेसी में रखने की अनुमति नहीं है, और हम मौजूदा स्टॉक को बेचने से बहुत डरते हैं.’

ये भी पढ़ें- अस्पताल के बेड पर बना मंडप, पंडित ने मंत्र पढ़े और दूल्हे ने भरी दुल्हन की मांग, वायरल हुआ अनोखा विवाह!

महिलाओं के अधिकार पर एक और प्रहार
साल 2021 सितंबर में अफ़ग़ानिस्तान में सत्ता में आने के बाद से तालिबान का महिलाओं अधिकार पर एक और करार प्रहार है. तालिबान ने तब से लड़कियों के उच्च शिक्षके लिए यूनिवर्सिटी की पढ़ाई और नौकरियों के लिए बहार निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. अफ़ग़ानिस्तान में जन्मी ब्रिटेन की सामाजिक कार्यकर्ता शबनम नसीमी ने गार्जियन से बात करते हुए बताया, ‘तालिबान का नियंत्रण ने महिलाओं की शिक्षा और काम से रोककर उनके मानवीय अधिकार का हनन किया है, अब उनके अपने शरीर पर से भी उनके अधिकार को भी छीन लिया है.’

ह्यूमन राइट्स वॉच रिपोर्ट
नसीमी ने आगे बताया, ‘परिवार नियोजन और गर्भनिरोधक सेवाएं एक मौलिक मानव अधिकार है. ऐसी स्वायत्तता और एजेंसी महिलाओं के अधिकारों के आवश्यक घटक हैं जैसे समानता का अधिकार, गैर-भेदभाव, जीवन, यौन स्वास्थ्य, प्रजनन स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी मानवाधिकार.’ ह्यूमन राइट्स वॉच (Human Rights Watch) की 2021 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अफ़ग़ानिस्तान की अधिकांश महिलाओं के लिए मातृ स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पर सबसे बुनियादी जानकारी उपलब्ध नहीं है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अफ़ग़ानिस्तान में 61% से 72% महिलाएं गरीबी में जीवन यापन कर रही है उनमे अधिकतर महिलाएं गर्भनिरोधक दवा की कमी से इच्छा से अधिक बच्चे पैदा की हैं.

Tags: Afghanistan news, Taliban Government, Taliban in Afghanistan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें