पेशावर हमले पर अफगान तालिबान के विदेश मंत्री का बड़ा बयान. (File AFP)
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में हुए धमाके में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान नाम के एक आतंकी संगठन ने ली है. हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया है कि आतंकी अफगानिस्तान बॉर्डर के पास इकट्ठा हैं. इससे पहले भी पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि अफगान तालिबान अपनी धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ कर रहा है. अब पाकिस्तान के इन आरोपों पर तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अफगान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान को अपनी समस्याओं का ध्यान खुद रखना चाहिए. पेशावर के मस्जिद में हुए हमले के लिए अफगानिस्तान को दोष देना बंद करें. उन्होंने कहा कि 20 साल में हमने ऐसा बम या आत्मघाती जैकेट नहीं देखा जिससे मस्जिद की छत उड़ जाए और साथ ही सैकड़ों लोग की जिंदगी चली जाए. इसलिए, इस घटना की पूरी तरह से जांच की जानी चाहिए. मुत्तकी ने कहा कि पाकिस्तान की आंतरिक समस्याओं के लिए अफगानिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.
विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की ने किया पाक के आरोपों का खंडन
अफगान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तक्की मंत्री ने अपने देश के आतंकवाद का केंद्र होने के पाकिस्तान के दावों का भी खंडन किया. उन्होंने कहा,’ अगर कोई कहता कि अफगानिस्तान आतंकवाद केंद्र था, तो आतंकवाद ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ईरान तक भी पहुंच गया होता. हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान आज अन्य पड़ोसी देशों के साथ शांति से है. इससे यह साबित होता है कि अफगानिस्तान के आतंकवाद का केंद्र होने जैसी कोई बात नहीं है.
आत्मघाती बम विस्फोट की जांच कर रही पाकिस्तान पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि हमलावर को सुरक्षा जांच से बचने में आंतरिक सहायता मिली थी. वहीं पेशावर के पुलिस प्रमुख इजाज खान ने रॉयटर्स को बताया, ‘हमें कुछ अहम सुराग मिले है. इनके आधार पर हमने कुछ बड़ी गिरफ्तारियां की हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Afghanistan taliban news, Bomb Blast, Pakistan news, Peshawar