काबुल: अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) फौज में सुसाइड बॉम्बर यानि आत्मघाती दस्ता तैयार कर रहा है. इसके लिए आत्मघाती हमलावरों (Suicide Bomber) की भर्ती की जा रही है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को कहा कि सुसाइड बॉम्बर से लैस यह स्पेशल बटालियन भविष्य में अफगानिस्तान आर्मी का हिस्सा होगी. खामा न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान के डेप्यूटी इंफॉर्मेशन एंड कल्चर मिनिस्टर जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि आत्मघाती दस्तों से तैयार यह स्पेशल फोर्स डिफेंस मिनिस्ट्री के अधीन रहेगी.
जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि, अफगानिस्तान की सेना में आवश्यकता के आधार पर महिलाओं की भर्ती भी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि अफगान आर्मी के पूर्व के विशेषज्ञ भी भविष्य की सेना का हिस्सा होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान इन सुसाइड बॉम्बर को तजाकिस्तान के साथ लगी उत्तरी सीमा पर तैनात करेगा. लेकिन खामा न्यूज ने ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की है.
1 लाख सैनिकों की फौज की जाएगी तैयार
इससे पहले अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि वे 1 लाख सैनिकों की फौज तैयार करेगा. डिफेंस मिनिस्ट्री के अनुसार, नई सेना से जुड़ी तैयारियां जारी हैं और अफगानिस्तान अपनी प्राथमिकताओं के आधार पर इस फौज को तैयार करेगा. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतउल्लाह ख्वाराजमी ने कहा कि जब नए जवानों का नामांकन हो जाएगा तो उन्हें टुकड़ियों में शामिल करके उन्हें ड्यूटी पर भेजा जाएगा.
बता दें कि पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के वापस जाने के बाद तालिबान सत्ता पर काबिज हो गया है. इसके बाद से कई अफगानी नागरिकों ने मुल्क छोड़ दिया है. वहीं सत्ता में आने के बाद तालिबान ने महिलाओ और लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं. कई मानवाधिकार संगठनों अफगानिस्तान में महिलाओं की स्थिति और मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है.
अफगानिस्तान के हालात और उससे जुड़े संकट पर मुस्लिम राष्ट्रों के संगठनों की हाल ही में इस्लामाबाद में बैठक हुई थी. जिसमें महंगाई और भूखमरी से संबंधित मुद्दों पर अफगानिस्तान को आवश्यक मदद देने का भरोसा दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Afghanistan, Taliban