इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के मशहूर मौलाना तारिक जमील (Tariq Jamil) अगर मौलाना न होते तो शायद सिंगर (Singer) होते. वह अपनी पढ़ाई के दिनों में बतौर सिंगर मशहूर थे. 'हमारी वेब डॉट कॉम' की खबर के हवाले से बताया गया है कि उनकी आवाज बहुत अच्छी थी और वह अक्सर कॉलेज के कार्यक्रमों में बतौर गायक हिस्सा लिया करते थे. बताया जाता है कि सुनने वाले उनकी आवाज को बहुत पसंद करते थे.
अपने बेतुके बयानों की वजह से आलोचना का निशाना बनते रहे हैं
हाल में मौलाना तारिक जमील (Tariq Jamil) 'मीडिया झूठा' है अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में रहे और आलोचना का निशाना भी बने. पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में वह एक प्रचारक और धर्मशास्त्री के रूप में जाने जाते हैं. उनका जन्म 1 अक्टूबर, 1953 को मियां पंजाब के शहर खानवेल के जिला चन्नू के एक जमींदार परिवार में हुआ था. उनके पिता का संबंध मुस्लिम राजपूत जमात से था. मौलाना के पिता चाहते थे कि वे डॉक्टर बनें, इसलिए अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने लाहौर के किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस में दाखिला लिया.
न सिंगर बने और न ही पिता की मर्जी के मुताबिक डॉक्टर बने
अपनी पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में उनका एक दोस्त उन्हें नमाज के लिए बुलाने आया, मगर मौलाना समझे कि वह उन्हें फिल्म दिखाने के लिए आया है. वहीं इस बात को खुद मौलाना ने स्वीकार किया है कि उनके दोस्त ने जब उनसे तबलीग के लिए चलने को कहा, तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया. हालांकि दोस्त के जबरदस्ती करने पर वह मान गए. वह सिंगर तो नहीं बने, लेकिन पिता की मर्जी के मुताबिक डॉक्टर भी नहीं बने. जब उन्होंने बताया कि वह धार्मिक विद्वान बनना चाहते हैं, तो उनके पिता और परिवार के लोग उनसे बहुत नाराज हो गए. यहां तक कि उनके माता-पिता ने उनसे बोलना तक छोड़ दिया.
गौरतलब है कि हाल में मौलाना तारिक जमील ने 'मीडिया झूठा' है बयान दिया था, इसके बाद वह मीडिया के निशाने पर आ गए थे. वहीं इससे पहले वह यह कह कर कि 'महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने से कोरोना वायरस जैसा खतरा आया है' आलोचना का निशाना बने.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के सिंध सूबे में 10 साल से कम उम्र के 182 बच्चे कोरोना का शिकार
PAK में सुरक्षात्मक उपाय सिर्फ शहरी मस्जिदों तक सीमित, संक्रमण का खतरा
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Islamabad, MBBS, Pakistan
FIRST PUBLISHED : April 29, 2020, 14:24 IST