उम्र की परवाह किए बिना बुजुर्ग दंपत्ति ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, Video देख हो जाएंगे हैरान

फोटो सौ. (ट्विटर- IAmAparnaDesai)
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग जोड़े (Old Couple) का वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि दोनों उम्र की परवाह किए बिना कैसे मस्ती से डांस कर रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 14, 2021, 3:59 PM IST
सोशल वायरल. कुछ लोग अपनी बढ़ती उम्र के साथ ही उदास रहना शुरू कर देते हैं, लेकिन जिंदादिल लोग बढ़ती उम्र को सिर्फ एक नंबर मात्र मानते हैं और अपनी जिंदगी को खुशहाली से काटते हैं. ऐसा ही एक वीडियो (Video) इनदिनों सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है. जिसमें बुजुर्ग दादा-दादी को डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं एक घर के अंदर बहुत ही बुजुर्ग महिला और एक पुरुष खड़े हुए हैं दोनों की उम्र बहुत ज्यादा लग रही है. ऐसा लग रहा है कि दोनों ही बमुश्किल से खड़े हो पाएंगे. बुजुर्ग महिला ने फुलनेक का स्वेटर और पैंट पहन रखी है. वहीं बुजुर्ग शख्स ने जैकेट, पैंट और जूते पहने हुए हैं. कमरे में इंग्लिश गाना बज रहा है.
जिसे सुनकर बुजुर्ग महिला डांस करने लगती है और उसके बाद बुजुर्ग पुरुष भी डांस करने लगता है. दोनों इस तरह से डांस कर रहे हैं जैसे कोई जवान जोड़ा कपल डांस कर रहा हो. इस वीडियो को एमअपर्णा नाम के एक ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, उम्र केवल एक संख्या है. हम तब तक इसे गिनते हैं जब तक इसे गिनने के लिए पूरी तरह से बूढ़े नहीं हो जाते.
ये भी पढ़ें: Video: मछली का शिकार करने के लिए बाज ने लगाई ऐसी छलांग, जिसे देखकर उड़ जाएंगे होश
ये प्यारी जोड़ी बहुत खूबसूरत है. इस वीडियो को 11 जनवरी की शाम को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 9100 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 555 लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. इसके अलावा इस वीडियो को अब तक 52 बार रिट्वीट भी किया गया है. वहीं तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं एक घर के अंदर बहुत ही बुजुर्ग महिला और एक पुरुष खड़े हुए हैं दोनों की उम्र बहुत ज्यादा लग रही है. ऐसा लग रहा है कि दोनों ही बमुश्किल से खड़े हो पाएंगे. बुजुर्ग महिला ने फुलनेक का स्वेटर और पैंट पहन रखी है. वहीं बुजुर्ग शख्स ने जैकेट, पैंट और जूते पहने हुए हैं. कमरे में इंग्लिश गाना बज रहा है.
जिसे सुनकर बुजुर्ग महिला डांस करने लगती है और उसके बाद बुजुर्ग पुरुष भी डांस करने लगता है. दोनों इस तरह से डांस कर रहे हैं जैसे कोई जवान जोड़ा कपल डांस कर रहा हो. इस वीडियो को एमअपर्णा नाम के एक ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) से शेयर किया गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, उम्र केवल एक संख्या है. हम तब तक इसे गिनते हैं जब तक इसे गिनने के लिए पूरी तरह से बूढ़े नहीं हो जाते.
Age is only a number, we count until we are old enough to know it doesn’t count!This pair is cute as a button!! #MondayMotivation #MondayVibes #Dance @ParveenKaswan @hvgoenka pic.twitter.com/f1P7u2DGLN
— IamAparna (@IAmAparnaDesai) January 11, 2021
ये भी पढ़ें: Video: मछली का शिकार करने के लिए बाज ने लगाई ऐसी छलांग, जिसे देखकर उड़ जाएंगे होश
ये प्यारी जोड़ी बहुत खूबसूरत है. इस वीडियो को 11 जनवरी की शाम को शेयर किया गया था. जिसे अब तक 9100 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 555 लाइक्स भी इस वीडियो को मिल चुके हैं. इसके अलावा इस वीडियो को अब तक 52 बार रिट्वीट भी किया गया है. वहीं तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं.