अमेरिका की पहली हिंदू सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में लड़ेंगी US राष्ट्रपति चुनाव

(फाइल फोटो- तुलसी गेबार्ड)
अमेरिका की पहली हिंदू सांसद और हवाई से डेमोक्रेट पार्टी की सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में राष्ट्रपति चुनावों में उतर सकती हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: January 12, 2019, 2:38 PM IST
अमेरिका की पहली हिंदू सांसद और हवाई से डेमोक्रेट पार्टी की सांसद तुलसी गेबार्ड 2020 में राष्ट्रपति चुनावों में उतर सकती हैं. डेमोक्रेट पार्टी की नेता तुलसी ने कहा, 'मैंने चुनाव लड़ने का सोच लिया है. जल्द ही इसके संबंध में मैं आधिकारिक घोषणा करूंगी.'
सीएनएन न्यूज के एक इंटरव्यू में तुलसी ने यह बात कही.
चुनाव के प्रमुख मुद्दों में शामिल हेल्थ केयर की सब तक पहुंच, आपराधिक और जलवायु परिवर्तन को मुद्दा बनाते हुए गेबार्ड ने कहा, 'मेरे लिए यह निर्णय लेने के कई कारण हैं. अमेरिकी लोगों के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, जिनके बारे में मुझे चिंता है और जिन्हें मैं हल करने में मदद करना चाहती हूं.'
ट्रंप का ऐलान- H1B वीसा नियमों में होंगे बदलाव, टैलेंटेड प्रोफेशनर्स को मिलेगा मौकाअपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए गेबार्ड ने कहा, 'सबसे मुख्य मुद्दा है, जो हमेशा केंद्र में रहता है वह है युद्ध और शांति का मुद्दा. जब मैं चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा करूंगी, तो इसपर गहराई से बात करूंगी.'
गेबार्ड फिलहाल अमेरिका के हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी में कार्यरत हैं. गबार्ड भारतीय नहीं हैं. उनके पिता समोआ मूल के कैथोलिक माइक गबार्ड हैं जो हवाई के राज्य सीनेटर रहे हैं. उनकी मां काकेशियाई मूल की करोल पोर्टर गबार्ड हैं जो हिंदू धर्म का पालन करती हैं.
खुद गबार्ड ने युवावस्था में हिंदू धर्म अपनाया. अगर गबार्ड राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदारी करती हैं तो वह ऐसी दावेदारी करने वाली अब तक की किसी भी पार्टी की पहली हिंदू नेता होंगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
सीएनएन न्यूज के एक इंटरव्यू में तुलसी ने यह बात कही.
चुनाव के प्रमुख मुद्दों में शामिल हेल्थ केयर की सब तक पहुंच, आपराधिक और जलवायु परिवर्तन को मुद्दा बनाते हुए गेबार्ड ने कहा, 'मेरे लिए यह निर्णय लेने के कई कारण हैं. अमेरिकी लोगों के सामने बहुत सारी चुनौतियां हैं, जिनके बारे में मुझे चिंता है और जिन्हें मैं हल करने में मदद करना चाहती हूं.'
ट्रंप का ऐलान- H1B वीसा नियमों में होंगे बदलाव, टैलेंटेड प्रोफेशनर्स को मिलेगा मौकाअपनी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए गेबार्ड ने कहा, 'सबसे मुख्य मुद्दा है, जो हमेशा केंद्र में रहता है वह है युद्ध और शांति का मुद्दा. जब मैं चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा करूंगी, तो इसपर गहराई से बात करूंगी.'
गेबार्ड फिलहाल अमेरिका के हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी में कार्यरत हैं. गबार्ड भारतीय नहीं हैं. उनके पिता समोआ मूल के कैथोलिक माइक गबार्ड हैं जो हवाई के राज्य सीनेटर रहे हैं. उनकी मां काकेशियाई मूल की करोल पोर्टर गबार्ड हैं जो हिंदू धर्म का पालन करती हैं.
खुद गबार्ड ने युवावस्था में हिंदू धर्म अपनाया. अगर गबार्ड राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दावेदारी करती हैं तो वह ऐसी दावेदारी करने वाली अब तक की किसी भी पार्टी की पहली हिंदू नेता होंगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)