बिज़नेसमैन फिलिप ग्रीन (फाइल फोटो)
ब्रिटेन के अरबति बिज़नेसमैन फिलिप ग्रीन 'मी टू' आंदोलन के शिकार हो गए हैं. ब्रिटेन के पार्लियामेंट यानी 'हाउस ऑफ लॉर्ड्स' के सदस्य पीटर हैन ने उनका नाम पार्लियामेंट में लिया. इससे पहले मंगलवार को ब्रिटेन के अखबार दी टेलीग्राफ ने उनका नाम उजागर नहीं किया था बल्कि सिर्फ आरोप लगाए थे.
हाउस ऑफ लॉर्ड्स में पीटर हैन ने कहा कि फिलिप ग्रीन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं इसलिए उनका नाम बताना ज़रूरी है. इस बीच फिलिप ग्रीन ने सारे आरोपों को गलत बताया है. इससे पहले कोर्ट ने अखबार को उनका नाम छापने से मना किया था. लेकिन पीटर हैन ने पार्लियामेंट में कहा कि ये खबर लोगों के हित से जुड़ा है इसलिए आरोपी का नाम बताना ज़रूरी है.
Lord @PeterHain proving the true power and importance of parliamentary privilege - naming Sir Philip Green as the businessman at the centre of the Telegraph’s sexual harassment gagging order scandal. pic.twitter.com/13CywV9wR3
— Lauren Clarke (@rensyclarke) October 25, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Britain, Me Too, Sexual Abuse, Sexual Harassment