जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर पहुंचकर ऋषि सुनक ने कृष्ण भगवान की पूजा की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक (UK PM candidate Rishi Sunak) ने जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की. ऋषि सुनक शुक्रवार को अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के साथ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए लंदन के इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस मंदिर पहुंचे. मंदिर में पूजा करते हुए उन्होंने ट्विटर पर फोटो भी शेयर की. उनके मंदिर पहुंचते ही हंगामा भी शुरू हो गया है.
फोटो शेयर करते हुए सुनक ने लिखा कि आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाने के लिए भक्ति वेदांत मनोर मंदिर गया था. यह हिंदुओं का लोकप्रिय त्योहार है. हम इसे धूमधाम से मनाते हैं और दुनिया भर में हिंदू श्रद्धालु भगवान कृष्ण के जन्मदिवस के मौके पर इस त्योहार को मनाते हैं.
Today I visited the Bhaktivedanta Manor temple with my wife Akshata to celebrate Janmashtami, in advance of the popular Hindu festival celebrating Lord Krishna’s birthday. pic.twitter.com/WL3FQVk0oU
— Rishi Sunak (@RishiSunak) August 18, 2022
चुनावी माहौल के बीच मंदिर पहुंचने से राजनीतिक जगत में एक अलग जंग छिड़ गयी है. उनके इस कदम के बाद सोशल मीडिया दो गुटों में बंट गया है. एक तरफ उनके इस कदम को हिंदू त्योहार मनाने के तौर पर देख रहा है तो वहीं एक गुट सुनक के मंदिर जाने को राजनीति से जोड़ रहा है.
ऋषि सुनक की प्रशंसा करते हुए भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सुनक ब्रिटेन में रहकर भी अभी भी अपनी संस्कृति और धर्म से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके मंदिर जाने के लिए उन्हें एक नेता के रूप में नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर इसका श्रेय देता हूं. इसके साथ ही सिब्बल ने कहा कि यह विडंबना है कि भारत में नॉन सेक्युलर के तौर पर इसे देखा जाएगा.
He remains rooted in his faith and culture unlike many politicians of Indian origin in US who have discarded both. Goes to his credit not only as a politician but a human being too. Ironically, he would be seen in India as non- secular! https://t.co/kWJ6Jht8uL
— Kanwal Sibal (@KanwalSibal) August 18, 2022
मनोज नाम के एक यूजर ने लिखा कि ऋषि सुनक हिंदू हैं. आज भगवान कृष्ण का जन्मदिन है और इस दिन सब लोग मंदिर जाते हैं और उनकी पूजा अर्चना करते हैं और सुनक ने भी ऐसा ही किया. मनोज ने तर्क देते हुए कहा कि ब्रिटेन में बहुसंख्यक आबादी गैर हिंदू की है और अगर उन्हें इसका राजनीतिक लाभ लेना होता तो वह नहीं जाते क्योंकि इससे उन्हें वोट नहीं मिलेगा. अल्पसंख्यक हिंदुओं का वोट लेने से उन्हें क्या फायदा होगा. वे एक हिंदू हैं और सिर्फ भगवान के दर्शन करने पहुंचे हैं.
वहीं एक और यूजर राधिका चंद्रन ने ट्वीट करके कहा कि यह जानकर हमें काफी खुशी हुई कि आप अब भी हिंदू मूल्यों में विश्वास और उनका पालन करते हैं.
Rishi Sunak on Instagram: “Today I visited the Bhaktivedanta Manor temple with my wife Akshata to celebrate Janmashtami, in advance of the popular Hindu festival celebrating Lord Krishna’s birthday.”- Glad you still maintain & believe in Hindu values! https://t.co/vFHOgVbp98
— Radhika Ramachandran (@radhyka) August 19, 2022
बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता है. वे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद की रेस में हैं और अगर वह प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो वे ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले पीएम होंगे. इससे पहले बोरिस जॉनसन सरकार में सुनक वित्त मंत्री थी. हालांकि अभी तक आए अधिकांश सर्वेक्षणों में उनके खिलाफ खड़ी विदेश मंत्री लिज ट्रस आगे चल रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rishi Sunak, Sri Krishna Janmashtami, UK, World news