बीते 24 घंटे में यूक्रेन की सेना ने 44 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. (फोटो- ANI)
कीव. रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रखा है. युद्ध में रूस अपनी विनाशकारी मिसाइलों और ड्रोन द्वारा यूक्रेन में तबाही मचा रहा है, तो वहीं यूक्रेनी सेना भी इसका डटकर मुकाबला कर रही है. यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने रूसी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला किया है. बीते 24 घंटे में यूक्रेन की सेना ने 44 रूसी सैनिकों को मार गिराया है.
द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने रूसी सैन्य ठिकाने पोंटून क्रॉसिंग पर जबरदस्त पलटवार किया है. रूस के एडवांस हथियारों को नष्ट कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक 2 गोला बारूद डिपो, Su-25 विमान, Ka-52 हेलीकॉप्टर, 2 मोर्टार और 3 बख्तरबंद वाहन नष्ट हो चुके हैं. ऑपरेशनल कमांड साउथ ने कहा कि पिछले 24 घंटों में यूक्रेन की सेना ने 44 रूसी सैनिकों को मार गिराया है.
यूक्रेन के दक्षिणी प्रांत खेरसॉन के बेरिस्लाव जिले में, रूसी सैनिकों के दो गोला बारूद डिपो तबाह हो गए. कमांड ने यह भी बताया कि सैन्य उपकरणों के साथ रूसी पोंटून क्रॉसिंग पर उनका प्रहार सफल रहा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की चेतावनी, कहा- यदि रूस ने यूक्रेन पर परमाणु हमला किया तो…
गुरुवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘रूस ने फरवरी से अब तक यूक्रेन पर 4,500 से अधिक मिसाइल हमले किए हैं. रूसी सेना ने पिछले दो दिनों में 30 से अधिक ड्रोन लॉन्च किए तो वहीं यूक्रेनी सेना ने ईरान निर्मित 23 शहीद ड्रोन को मार गिराया. यूक्रेन की सेना ने इसी अवधि के दौरान रूस की Kh-59 गाइडेड एयर मिसाइल, 2 Ka-52 लड़ाकू हेलीकॉप्टर और एक Su-25 लड़ाकू एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया.’ उन्होंने कहा कि केवल यूक्रेनी लोग नहीं गिरेंगे. दुश्मन के विमान गिरेंगे, दुश्मन के हेलीकॉप्टर गिरेंगे, और शहीद (ईरानी निर्मित शहीद-136 ड्रोन) गिरेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, वजह जानकर खुश होंगे आप, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता