बीते साल अप्रैल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद 20 से अधिक देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था
दुबई. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) के नए स्ट्रेन और लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एयरलाइंस ने भारत और यूएई के बीच पैसेंजर फ्लाइट्स पर 14 जून तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि जिन यात्रियों ने पिछले 14 दिन में अगर भारत से होकर ट्रांजिट भी किया है, अब से उन्हें भी यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NCEMA) ने 25 अप्रैल को भारत के यात्रियों पर अनिश्चित काल के लिए प्रतिबंध लगाया था. अब यह प्रतिबंध 14 जून तक बढ़ा दिया गया है.
दुबई स्थित मेगा कैरियर अमीरात ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर कहा- 'अमीरात ने 14 जून, 2021 तक भारत से यात्री उड़ानों को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा पिछले 14 दिनों में भारत से गुजरने वाले यात्रियों को किसी दूसरे ट्रांजिट पॉइंट से यूएई की यात्रा करने के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो संशोधित कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें यात्रा के लिए छूट दी जाएगी.'
Hajj 2021: इस साल 60 हजार विदेशी भी कर सकेंगे हज, सऊदी सरकार ने दी इजाजत
बता दें कि बीते साल अप्रैल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद 20 से अधिक देशों ने भारत से यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. कनाडा, हांगकांग में अभी आंशिक प्रतिबंध है. वहीं, यूएस, यूके, जर्मनी और यूएई ट्रैवेल बैन तभी हटाएंगे, जब देश में महामारी नियंत्रण में आ जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus Case in India, International flights, United Arab Emirates