नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद रिपब्लिकन ल्यूक लेटलो की कोरोना से मृत्य हो गई है.
वाशिंगटन. नवनिर्वाचित अमेरिकी सांसद रिपब्लिकन ल्यूक लेटलो की कोरोना से मृत्य हो गई है. रविवार को वे शपथ ग्रहण करने वाले थे. ल्यूक जोशुआ लेटलो अमेरिका के लुसियाना राज्य के राजनीतिज्ञ थे. उन्हें 2020 में लुइसियाना के 5वें कांग्रेस के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव्स के लिए चुना गया था. उन्होंने 18 दिसंबर को सार्वजानिक तौर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की घोषणा की थी. वे उत्तरी लुसियाना के रिचलैंड पैरिश में स्थित अपने घर में ही आइसोलेट हो गए थे. लेकिन 19 दिसंबर को कोरोना के कारण पैदा हुई समस्याओं के के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहाँ उनकी हालत खराब होती चली गई. 23 दिसंबर को उन्हें श्रेवेपोर्ट Shreveport) के एक अस्पताल में आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया. 41 साल की उम्र में लेटलो अपने पीछे लेटलो पत्नी, जूलिया बरनहिल लेटलो और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं.
ल्यूक भी नहीं पहनते थे मास्क
कोरोनावायरस ने लुसियाना को भी बहुत नुकसान पहुंचाया था और स्वयं लेटलो भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की बात दोहराते थे लेकिन उन्हीं बहुत बार बिना मास्क के सार्वजानिक कार्यक्रमों में देखा गया था. उनके ट्विटर पेज पर तस्वीरें दिखाती हैं कि चुनाव प्रचार के दौरान वे कभी मास्क पहनते थे और कभी नहीं. अक्टूबर में एक कैंडिडेट फोरम में उन्होंने अर्थव्यवस्था के खराब होने की बात कहते हुए सभी प्रतिबंधों को हटाने का समर्थन भी किया था.
It is with heavy hearts that @FirstLadyOfLA and I offer our condolences to Congressman-elect Luke Letlow’s family on his passing after a battle with COVID-19. #lagov
— John Bel Edwards (@LouisianaGov) December 30, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America, Corona death, Coronavirus, Republican Party