होम /न्यूज /दुनिया /अमेरिका: इंडियन रेस्टोरेंट में कस्टमर ने पुराने साल की विदाई पर 2020 डॉलर टिप्स में दिए

अमेरिका: इंडियन रेस्टोरेंट में कस्टमर ने पुराने साल की विदाई पर 2020 डॉलर टिप्स में दिए

अमेरिका के रेस्टोरेंट मसाला मंत्रा इंडियन बिस्ट्रो में एक ग्राहक ने 1,47,583 रुपये के टिप्स दिए.

अमेरिका के रेस्टोरेंट मसाला मंत्रा इंडियन बिस्ट्रो में एक ग्राहक ने 1,47,583 रुपये के टिप्स दिए.

A Customer Gave Tip 2020 Dollar Indian-American Restaurant: अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी द्वारा चलाए जा रहे एक रेस्टोरेंट ...अधिक पढ़ें

    फ्लोरिडा. अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी द्वारा चलाए जा रहे एक रेस्टोरेंट (Indian-American Restaurant) में वर्ष 2020 को विदाई देने और वर्ष 2021 का स्वागत करने के उद्देश्य से एक ग्राहक ने सांकेतिक रूप से 2020 अमेरिकी डॉलर (Dollar 2020 Tips) 1,47,583.12 रुपये का टिप दिया. फ्लोरिडा के केप कोरल में एक भारतीय रेस्टोरेंट मसाला मंत्रा इंडियन बिस्ट्रो (Masala Mantra Indian Bistro) ने सर्वर डाउन नाम के एक उपभोक्ता द्वारा दिए गए टिप वाला बिल सोशल मीडिया पर साझा किया है. दिलचस्प बात यह है कि कस्टमर के खाने और कोल्ड ड्रिंक्स का बिल सिर्फ $269 यानि 19,643.67 रुपये था. टिप खाने की बिल की तुलना में करीब सात गुणा ज्यादा था.

    भगवान ऐसे दयालु लोगों को आशीर्वाद दे: रेस्टोरेंट मालिक

    सोशल मीडिया पर साझा की गई इस टिप वाली पोस्ट पर यह लिखा गया है कि हमलोग बहुत खुश हैं और हमारे चेहरे पर लगातार मुस्कान बनी हुई है. रेस्टोरेंट ने पोस्ट में यह भी लिखा है कि भगवान ऐसे दयालु लोगों को आशीर्वाद दें. कोरोनावायरस महामारी के चलते वर्ष 2020 रेस्टोरेंट मालिकों के लिए बहुत कठिनाइयों भरा रहा. ऐसे दयालु लोगों के चलते वर्ष 2021 अच्छा बीतेगा.

    रेस्टोरेंट ने ग्राहकों का किया धन्यवाद

    रेस्टोरेंट ने वर्ष 2020 का ​कठिन समय बीत जाने पर अपने ग्राहकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने यह उम्मीद जताई कि नया साल 2021 नई उम्मीदें लेकर आया है और इस साल पिछले साल की तुलना में बहुत अच्छा गुजरने वाला है. इस पोस्ट पर बहुत मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखी गईं. फेसबुक यूजर ने कहा कि मुझे यह बात जानकर अच्छा लगा कि अभी भी दुनिया में अच्छे लोग हैं. वहीं दूसरे यूजर ने बधाई देते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं.

    ये भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: दुबई के प्रिंस ने साइकिल से शुतुरमुर्ग के साथ लगाई रेस 

    PHOTOS: नॉर्वे में भूस्खलन से तबाह हुआ गांव, अबतक 7 लोगों की हो चुकी है


    अमेरिका में वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते 17 फीसदी रेस्टोरेंट स्थायी रूप से बंद हो गए. रेस्टोरेंट उद्योग पर अभी संकट के बादल छाए हुए हैं. नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने बताया कि अमेरिकी संसद से आर्थिक मदद जारी करने की गुजारिश की है. एनआरए ने बताया कि पिछले साल 1.10 लाख रेस्टोरेंट बंद हो चुके हैं. पिछले तीन महीने में 10 हजार रेस्टोरेंट बंद हुए हैं.

    Tags: America, Bye Bye 2020, Favourite restaurant

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें